दुख और मुसीबत में लोग
अपने गलतियों और बुराइयों को
याद करके और दुखी होते है।
एक बार , उसी समय
अच्छे पलों को याद करके देखो
दुख और मुसीबत वही खतम हो जायेगी।
-
Life is good when you are happy
But it is much better
When others are happy
because of you.
-
आपके संस्कार से पता चलता है
आपकी परवरिश हुई है
या आपको सिर्फ पाला गया है।
बात अटपटी है मगर सोचने वाली है।
-
कभी किसी की खुशी की वजह बनकर देखो,
पूरी कायनात में सबसे खुशनसीब तुम होगे।
But The Harsh Reality is that ,
इस वाले दुनिया में किसी को किसी और की
खुशी बर्दास्त नहीं होती ,
तुम खुद खुश हो जाओ अब
यही दुनिया की सबसे खुशनसीबी है ।-
Single Sentence to describe all 4 युग!!
सतयुग : वशुधेव कुटुंबकम
त्रेतायुग : मेरा देश मेरा परिवार है। (राम राज्य)
द्वापरयुग : मेरा परिवार ही मेरा परिवार है। (महाभारत)
कलयुग : मैं ही मेरा परिवार हूं।
HarshReality !! TrueWords!!
-
जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव होते है,
मगर हमेशा end अच्छा होता है।
लेकिन, अगर
आपकी कहानी आपके according खत्म नहीं होती
तो आपकी कहानी का end नहीं है
तो इसका मतलब
Picture अभी बाकी है।।
And In My Case
अभी तो पूरी कहानी बाकी है,
So
Stop Judging Me !!!
-
I am not sure YQ is Shutting down or not
But to stay connected
Please follow me....-