बस ये दुआ है रब से जो कबूल हो जाए,
आसमा की हर बुलंदी तुझे नसीब हो जाये।
चमके तू सितारा बनकर कुछ यू जग मे,
रोशन हो जीवन,अंधेरा कोसो दूर हो जाये।
भरा रहे दमन तेरा खुशियाँ से हर दम,
भले उसमे जिक्र कभी ना मेरा आये।
चमकती रहे तेरे चेहरे मे सादगी हर पल,
जन्मदिन तेरा जीवन भर खुशियाँ लाये।
❤Happy birthday ❤-
5 NOV 2021 AT 0:36