किनारोने धोखा खाया ना होता,
अगर दिल उसने लहरों से लगाया न होता।
बादलों भी शोर किया न होता,
अगर याद के सहारे वह जिया न होता।
कुछ तो जादू हे तेरी चाहत में,
वरना छोडते हुए गल्लीयाँ तेरी,
आँख में आँसू आया न होता।
-©N!less💕-
11 JUL 2018 AT 8:54
24 DEC 2021 AT 15:56
लिखना भी तुम्हीं को है,
मगर छुप छुप कर लिखना है,
छुपाना भी है,
मगर छुपाना भी तुम्हीं से है।
मिल ना सकेगी नजरें तुमसे,
मगर कहना भी नयनों से है।
हया से भी प्यार में नशा औ' मस्ती है,
खुमार भी तुम्हारा है,
और लाज भी है तुम्हीं से।।-