QUOTES ON #3280

#3280 quotes

Trending | Latest
1 DEC 2021 AT 17:29

मदमाती सुगंध हो तुम मेरे दिल की,
महकाती हो मेरे दिल को।

संगीत मधुर हो तुम मेरे दिल का,
तेरी धुन से सुकून है दिल को।

उजाला है तेरे खयालों का,
रंगीन शाम रंग देती है दिल को।

मुस्काती है गलियां दिल की,
तेरी प्रेम-बेल रखती जंवा दिल को।

-