🌼🌺🌸सभी मास्टर मास्टरनी को यादगार परीक्षा की हार्दिक बधाई 💐 💐 💐 💐 💐
#27may #2018लिखित #परीक्षा
शिक्षकभर्ती की पहली थी लिखित परीक्षा
होना था इसमे योग्य शिक्षकों का अंकन
डरा हुआ हर शक्स था खौफनाक था मंजर
14 विषयों पर मन ही मन हो रहा था मंथन
भूख, प्यास, लू, तपन नहीं था कुछ भी खबर
मिला पेपर आ गया समय भरना था विवरण
नाम पता सब हो गया भरना है अब पंजिक्रम
माथा तो तब ठनका आया था एक खाना कम
कोई दायें से भरा कोई बायें से हो गया गड़बड़
छूट गया 1 नंबर कटिंग पर भी उड़ना था नंबर
किसी ने सफेदा लगाया किसी ने घिसा रबर
बैचैनी फिक्र हिय में हो रही थी अगर मगर
हिंदी अंग्रेजी गणित बालविकास व अधिगम
संस्कृत कम्प्यूटर करंट अफेयर हो गया छूमंतर
इतिहास भुगोल पर्यावरण सब हो गया गड़बड़
हुए गलत स्पेलिंग तो काट लिया जायेगा नम्बर
पहली ऐसी परीक्षा डरा सहमा सा था हर शक्स
कोर्ट केस धरना प्रदर्शन बहुत हुआ था अड़चन
चयनित हुए हैं योग्य शिक्षक मिला नियुक्ति पत्र
यादगार है यह परीक्षा यादगार रहेगा 5 सितम्बर-
27 MAY 2021 AT 9:51