मेरी दुआ है तुम हमेंशा खुश रहना,
भगवान पर हमेंशा तुम विश्वास रखना,
दुख-सुख में तुम हमेंशा समान ही रहना,
अपने कर्मों पर तुम विश्वास रखना,
कठिनाइयों से तुम मत घबराते रहना,
हौसला हमेंशा अपना तुम बुलंद रखना..।-
20 OCT 2019 AT 10:57
19 OCT 2019 AT 22:54
आज बी एक कसमसाहट उट्ठे है,
मण कै एक खूणै मैं-
बाल़पण का वे पल़ ठहर जावै-
इण आंख्यां मैं-
हाथ पकड़ चल़णो चाहूं, गोदी मैं खेलणो-
पण बापू म्हारा सैनिक, आवै कदे-कदे,
संदेशों सुण मां बेहाल हो गई-
बापू म्हारै अमर हो गए, माँ जाण गई-
मेरो तो सिर्फ बचपणों, पण माँ को सब छिण गयो,
दुनिया मैं सिर्फ़ माँ को हौसलो थो, जीत गयो,
माँ तो माँ थी जीत गई, पण बापु म्हारो अमर हुयो..।-
21 APR 2022 AT 3:18
पता है,
उन पत्तियों से इतना मोह क्यो है मुझे?
क्योंकि मेरा मन है उनमें।
वो उन जगह थी मेरे साथ जहा तुम ना थी,
तुम्हारी याद में
मेरे साथ चली वो, जब तुम ना थी।
सच कहूँ तो वो कोई आम नहीं,
मेरी दास्तान है सिमटी उनमें
वो नये मौसम की पहली बहार,
नये बीज की नई फसल,
और मेरे पुराने लगाव की एक और कहानी।
जो तुमसे आई तुम्हारे बिन,
और तुम्हारे पास आई मेरे बिन।-