QUOTES ON #123AADARSH

#123aadarsh quotes

Trending | Latest
26 FEB 2020 AT 14:21

मेरा साया बनके ,तू साथ निभाये
जमाना मुझे तेरे नाम से बुलाये
आंच न आये मुझपे फिक्र तुझे, तो साथ निभा जाओ
सिर्फ उम्र भर नही ,,सात जन्मों की रस्म निभा जाओ
सौंगन्ध सारी खाके ,मुझे अपना बना जाओ

-


28 FEB 2020 AT 0:32

जो अपना होके
बेगाना हो गया,
अब क्या कहना
उसको चुप रहना
ही बेहतर है ।।।

-


28 FEB 2020 AT 0:24

दर्द था नशीब मे ही
इसको भी निभाना था
इस आग के दरिया को
पार करके जाना था ।।

-


26 FEB 2020 AT 14:14

हमे लगता था कि हमसे कुछ खता हो गई,उनको लगता था कि उनसे खता हो गई,बस यही बातों मे कुछ खता हो गई ।।।।

-


3 MAR 2020 AT 11:45

एक पेग अपने नाम का,
दूसरा बेवफा के नाम का।।
👈👈👈👈👈👈👈👈

-


26 FEB 2020 AT 13:46

चलूंगा तेरे साथ तेरा साया बन कर
राम जी की सौ तेरे पे कोई आँच नही
आने दूँगा ।।।।
इमान से

-


25 FEB 2020 AT 22:52

ये घटना घटित हुई है

-


12 MAR 2020 AT 3:37

किसी मंजिल को हासिल करने मे खुशी नहीं है,
सफ़र मे ही खुशी है।।।

-


28 FEB 2020 AT 1:02

चल दिये ना मुझको यूँ छोड़ कर
तो जाओ अब जिन्दगी मे कुछ
भी नहीं रहेगा तेरे बाद ।।।।

-