(अरे दीवानों, खुद को पहचानों? कहाँ से आये? तुम हो कौन?)-2
तुम हो कौन? तुम हो कौन?
तुम हो... तुम हो... तुम हो कौन?
अरे तुमने जो देखा है, सोचा है, समझा है, जाना है
वो तुम नहीं, वो तुम नहीं...
लोगों की नज़रों से, खुद को यहाँ जो भी माना है
वो तुम नहीं, वो तुम नहीं...
(अरे दीवानों, खुद को पहचानों? कहाँ से आये? तुम हो कौन?)-2
तुम हो कौन? तुम हो कौन?
तुम हो... तुम हो... तुम हो कौन?
नोट- 'डॉन' फ़िल्म के गाने में थोड़ी सी फेर-बदल कराई और छुट्टी पाई-
19 AUG 2020 AT 10:28
26 AUG 2019 AT 13:21
11 मुल्क़ों की पुलिस
डॉन को ढूंड रही थीं
और डॉन लुंगी लगा कर
12 मुल्क़ों में
खाते खोल रहा था।
😊जय मुगेम्बो😊-
29 DEC 2018 AT 12:32
तनु --- yar मैं बहोत moti हो गई हूँ😔
मनु--- मैं फिर भी तुमको चाहूँगा😍🔥-
25 APR 2020 AT 8:49
आज तक पता नहीं था कौन हूं मैं.
अंदर झांका तो मालूम हुआ,
बाहर से तो शरीफ हूं मगर अंदर से डॉन हूं मैं।-
8 AUG 2018 AT 13:51
ये जो कहते है ना कि हमें फर्क नही पड़ता
उन्हें ही सबसे ज्यादा फर्क पड़ता है😓-
1 AUG 2018 AT 13:07
लोगों को मेरी शक्ल ज्यादा पसन्द नहीं आती 😥पर उनको मेरी बातों से प्यार हो रहा है😍😛
अरे इतना मीठा तो मैं बोलती भी नही जितना लोगो पर नशा चढ़ रहा है 😂-