सब सच्चाई छुप गई स्वार्थ में यहां
अब झूठ ने सब जगह जगह बनाई हैं-
मेरे गाँव में तो सिर्फ़ खेतों.
की फ़सले ही ख़राब हैं...
यहाँ तो इंसानियत की..
नस्ले ही ख़राब हैं.....!
©चौधरी👳♂️साब-
पतंग तुम्हारी भी उड़ी..........
...........पतंग हमारी भी उड़ी
कट गई पतंग हमारी..........
..........छूट गई डोर तुम्हारी.!
©चौधरी👳♂️साब
-
कभी राम रट्या कभी श्याम रट्या कभी हनुमान रट लिया
ईश्वर की माया का कोई पाया पार नहीं मन्ने हर बार रट लिया
" आनंद चौधरी ' हरिद्वार "-
नियति नीति से पवित्र सरकार मिली
पहली बार बीमारी में सामान्य दवा मिली
भले गाड़ी इंजन इंधन पेट्रोल आदि सब पर पैसे बढ़े हो!
मोलतोल नहीं हुआ गरीबी अमीरी में सबको एक जैसी व्यवस्था मिली
रामराज्य आया इस सरकार में पहली बार भारत में कर्म अनुसार फल मिला
जो पहले सामर्थ्य वान को मिलता था अब सामान्य असामान्य सबको मिलता है!
माना कुछ कमी है नियम नीति में अभी एक दिन पवित्र मन के जरिए
आनंद मैं ' हरिद्वार विश्व भारत में सबको ब्रह्मानंद मिलेगा।-
जिंदगी की राह में कुछ
खास हमारे दोस्त बने
दोस्त हमारी जिंदगी का
एक अटूट हिस्सा बने
वक्त की दौड़ धूप में
दोस्त अति व्यस्त बने
पर हमारी जिंदगी का
खूबसूरत अहसास बने।।
#चौधरी🙏💞💞💞💞💞-
सुरक्षित हो सब यही है अरमान
दिल में खुशी होठों पर मुस्कान
यूं ही रहे बरकरार..
विजयी होगा देश हमारा कोरोना मार
घर में रहना "चौधरी" की "जन्नत "
फिर मिलेंगे यार...
#चौधरी🙏-