आसाराम.. रामरहीम.. रामपाल बेनकाब हुयें
तो पत्रकार अच्छें थें..
तबलीगी जमात की सच्चाई उजागर होतें ही
मीडिया बिकाऊँ हो गई..?-
आसाराम नाम के पीछे राम
राम रहीम नाम के आगे राम
रामजी की तो छोड़ ही दो तुम
पर कहलाने को तुम इंसान भी नहीं।-
वक्त बदला तो अपावन हुए , देखो कैसे लोग राम से रावण हुए
धर्म का चोला पहन देखो "दुष्ट" कैसे फिरते हैं पावन हुए
इनकी" धन- माया "और "स्त्री "की चाहत करती सनातन धर्म को आहत
दान -दक्षिणा पाकर व्यभिचारी देखो रोज उड़ाते जमकर दावत
मूर्खों से जय जयकार कराकर देखो कथित गुरु फिरते भगवान बने !
इन फर्जी गुरु बाबाओं को मारो जुत्ते , पहले हम अच्छा इन्सान बने ।
-
पाकिस्तान जिस मरियम और हिना रब्बानी जैसी मिसाइलों के ऊपर दम भर रहा है वो भूल गया है कि हमारे पास भी चाचा दिग्विजय और शशि थरूर अनूप जलोटा जैसी इन्टर सैप्टर मिसाइल अभी जिन्दा है जो इस उम्र में भी राशन कार्ड बनाने की क्षमता रखते हैं;
नोट:- आसाराम का उपयोग विश्व युद्ध में किया जाएगा-
हौसला, मेहनत, कोशिश और ईमानदारी कामयाबी की चाभी है.
वरना झूठ और मक्कारी के दम पर कामयाबी का परचम लहरा कर भी धड़ाम से गिरोगे विजय माल्या, आसाराम बापू का उदाहरण काफी है।-
कहीं राम-रहीम, कहीं आसा-राम तो कहीं राधे माँ द्वारा बनाया जा रहा हूँ,
मैं हिंदुस्तान हूँ, मैं फिर भी मुस्कराए जा रहा हूँ...।
मैं निर्मल बाबा के दिये हुए कृपा से बहलाया जा रहा हूँ,
मैं हिंदुस्तान हूँ, मैं फिर भी मुस्कराए जा रहा हूँ...।-