वो जो एक शख्स अच्छा लगा था मुझे,
दिल का सच्चा लगा था मुझे ।
सब मुझको एक जैसे लगते,
वो सबसे जुदा लगा था मुझे ।
उसने अपनी बातों में मुझको ऐसे उलझा लिया,
मैने भी उसको अपना सारा दर्द सुना दिया ।
बड़ी ग़ौर से सुनी उसने बातें मेरी,
फिर आखिर में उसने भी मुस्करा दिया ।
वैसे तो और भी लोग हसे थे मुझ पर,
पर सिर्फ उसका मुस्कराना बुरा लगा था मुझे ।
मैने कहा था ना वो अच्छा लगा था मुझे
दिल का सच्चा लगा था मुझे।।
-
मेरी तनहाई का आलम देखिए
मैं लिखता हूं तो मुझसे मेरे लफ़्ज बोलते है
और मेरी तन्हा उदास सी ज़िंदगी में
ना जाने ये लोग क्यों और दर्द घोलते है
कभी ये बोलते है कभी वो बोलते है
यूंही बोल बोल कर अपने सारे राज़ खोलते है
मैं जानता हूं सारी बातें
फिर भी अंजान बनता हूं रिश्तों की खातिर
और फिर वही रिश्तेदार
वक्त पर मुझको अंजान बोलते है-
पहले करता था गलती जो, सो अब नही करता।
जब से इल्म हुआ है वक़्त की कीमत का,
मैं सस्ते लोगों पर फिज़ूल खर्च नही करता।।-
THE ART OF PLAYING WITH WORDS
The one i loved:
"You never made me cry but
you never made me laugh."
So I DON'T
To the one she loved:
"You never made me laugh but
you also never made me cry."
So I DO."-
Because maybe I'm not okay with it or maybe you're not okay with it or maybe we both are not okay with it. And whatever it maybe the thing is that we can't continue like this. So it is better to leave things as it is or you can call it halfdone rather than messing up things. So that in future if anyone of us which I'm sure none of us will but still if anyone one of us realize our mistakes we would still have a way back and continue things from where they have been left in a neat and nice manner.
'We need to get out of here.'-
तुम बोलते गए, हम सुनते गए
तुम्हारे लफ़्ज़ों को बुनते गए,
कुछ ऐसे पिरोया तुम्हारे लफ़्ज़ों को,
कि जन्म उसने दूसरी पाई शायरी में,
और जगह दूसरी पाई मेरी डायरी में।।-
Always respect everyone who plays a character in the story of your life because you never know one day whose absence can make you cry.
-
वो मेरे लिए कितना खास था
इस बात का कहा मुझको एहसास था
हा जब रूठ कर चला गया वो
तो पता चला दूर जाने वाला कितना दिल के पास था
कि हवा मैं तो वो सांस था
पानी मैं तो वो प्यास था
जो मैं लफ़्ज तो वो आवाज था
मेरी टूटती हुई हिम्मत का वो आस था
कि दूर जाने वाला दिल के इतने पास था
इस बात का कहा मुझको एहसास था
कि वो मेरे लिए कितना खास था-