बस एक दिन हमारे लिए.
महिला दिवस की शुभकामनाएँ 💓-
बागी कन्या!
अशांत मन!
I am a devil 😈🧚♀️👩Angry bird 🕊🕊
s... read more
कुंडली का लिखा कैसे बदलू......
बस खुदा कुछ यूं कर.......
गर न मिले मुझे मेरा प्यार तो मेरी ज़िंदगी खत्म कर...-
लोग कैसे हैं लोग'
खुद का बस भला, मेरे के लिए झूठी सलाह फेकते हैं!
'लोग कैसे हैं लोग'
किया जो गलत खुद ने वो भुला कर मेरे सही पर मुझे टोकते हैं!
'लोग कैसे हैं लोग'
खुद के रिश्तेदार पसंद नहीं पर मेरे रिश्ते के तार जोड़े हैं!
'लोग कैसे हैं लोग'
खुद के घर का महाभारत नहीं सम्हल रहा, मेरे घर की बहस में हाथ सेंक रहे हैं!
'लोग कैसे हैं लोग'
जरुत से ज्यादा मीठा बोल अब तो जहर घोल रहे हैं लोग
हाय कैसे है ये लोग....✍️✍️-
जो हो गया है उसकी क्या ही बात करना....
ठीक है पर
......भूलते हम कुछ भी नहीं है-
कहती हूँ खुद से ही मैं मेरे ही मिजाज से...
की कुछ यूं सवर जाए जिंदगी मेरे ही हिसाब से....
मायने हो मेरे मेरी ही किताब में..
कुछ इस तरह बहक जाऊ मैं मेरे ही लिबास में
ना हो जरुरत किसी की ना हो आरजू मुझे....
जरुरत हो किसी की तो खुद से मिलू
मैं मेरे ही मेरे परिवार से...
न जरुरत हो मुझे अब संसार से
कहती हूँ खुद से ही मैं मेरे ही मिजाज से...
लिहाज़ करू मैं सबका
और ना रहु मैं किसी मदद के फिराक में
बस यही सब रहता है मेरे अब दिमाग में....-
Always be HAPPY with yourself ....
otherwise when people come
they will make you SAD...-
सहने वाले को अगर सब्र आ गया तो ....✍✍✍
तो कष्ट देने वाले तेरी औकात दो कौड़ी की रह जाएगी।-