Swty Sharma  
1.1k Followers · 57 Following

read more
Joined 29 October 2018


read more
Joined 29 October 2018
8 MAR AT 0:30

बस एक दिन हमारे लिए.

महिला दिवस की शुभकामनाएँ 💓

-


13 JUN 2024 AT 18:21

Love ❤️

-


4 NOV 2022 AT 17:43

कुंडली का लिखा कैसे बदलू......
बस खुदा कुछ यूं कर.......
गर न मिले मुझे मेरा प्यार तो मेरी ज़िंदगी खत्म कर...

-


2 OCT 2022 AT 0:08

खुश हूं खुश नसीब हूं मां बाप का साथ है इस लिए
मैं अमीर हूं।

-


28 SEP 2022 AT 0:36

लोग कैसे हैं लोग'
खुद का बस भला, मेरे के लिए झूठी सलाह फेकते हैं!
'लोग कैसे हैं लोग'
किया जो गलत खुद ने वो भुला कर मेरे सही पर मुझे टोकते हैं!
'लोग कैसे हैं लोग'
खुद के रिश्तेदार पसंद नहीं पर मेरे रिश्ते के तार जोड़े हैं!
'लोग कैसे हैं लोग'
खुद के घर का महाभारत नहीं सम्हल रहा, मेरे घर की बहस में हाथ सेंक रहे हैं!
'लोग कैसे हैं लोग'
जरुत से ज्यादा मीठा बोल अब तो जहर घोल रहे हैं लोग
हाय कैसे है ये लोग....✍️✍️

-


25 SEP 2022 AT 0:12

जो हो गया है उसकी क्या ही बात करना....
ठीक है पर
......भूलते हम कुछ भी नहीं है

-


7 SEP 2022 AT 3:32

कहती हूँ खुद से ही मैं मेरे ही मिजाज से...
की कुछ यूं सवर जाए जिंदगी मेरे ही हिसाब से....
मायने हो मेरे मेरी ही किताब में..
कुछ इस तरह बहक जाऊ मैं मेरे ही लिबास में
ना हो जरुरत किसी की ना हो आरजू मुझे....
जरुरत हो किसी की तो खुद से मिलू
मैं मेरे ही मेरे परिवार से...
न जरुरत हो मुझे अब संसार से
कहती हूँ खुद से ही मैं मेरे ही मिजाज से...
लिहाज़ करू मैं सबका
और ना रहु मैं किसी मदद के फिराक में
बस यही सब रहता है मेरे अब दिमाग में....

-


6 SEP 2022 AT 17:31

Always be HAPPY with yourself ....
otherwise when people come
they will make you SAD...

-


2 SEP 2022 AT 11:06

Single DATE Is Always BEST.

-


31 AUG 2022 AT 11:22

सहने वाले को अगर सब्र आ गया तो ....✍✍✍
तो कष्ट देने वाले तेरी औकात दो कौड़ी की रह जाएगी।

-


Fetching Swty Sharma Quotes