भरोसा रखो ,
रास्ते खुद ब खुद बन जाएँगे
हौसला रखो,
लक्ष्य मिल जाएगा
बस,दिल मे जुनून रखो..,!-
मौसम बदलते रहते हैं
रास्ते बनते जाते हैं
बस,कुछ यूँ हिं,
दिन गुजर जाते हैं ।
-
अजीब है,ऐ वक्त तेरी रंगीनियों की अनोखी माया,
कभी हम इसमें तुझको ,कभी अपने आप को ढुँढते हैं।
-
चल के तो देखिए ,
मंजिल मिल जाएगी...
कोशिश करके तो देखिए ,
जिंदगी आसान हो जाएगी...
जी कर तो देखिए ,
आप जीत जाएंगे...
कोशिश करके तो देखिए,
वक़्त आपका होगा...
अजमा कर तो देखिए,।।
-
मर जाता है वह धीरे धीरे
बन जाता है जो आदतों का दास
चलते हुए रोज एक ही लिक पर
बदलता नहीं जो अपनी दिनचर्या
भागता नहीं जो ख़्वाबों के पीछे
नहीं है अनुमति जिसे भागने की
लौकिक मंत्रणा से जिन्दगी में कम से कम एक बार जियो आज जीवन! रचो आज !
मत दो मरने खुद को आज धीरे धीरे
मत भूलो खुश रहना ।।
-पाब्लो नेरुदा--
युँ न खुद को सता...
जो होना है वो तो होगा
तेरे रोकने से कुछ न होगा
फिर क्यूँ होना खता,
ऐसे ना तू खुद को सता...
जी ले इसीमें खोज ले ख़ुशी
ऐ जिंदगी तू मुस्कुरा..!
-
हमें खुद से करना होगा
मंजिल दूर है तो क्या ,
हमें करीब लाना होगा
चाहे करना पड़े कुछ भी ,
आए सामने मुसीबतें कितनी भी
कर सामना उन मुसिबतों का
मंजिल को करीब अपने,
हमें ही लाना होगा..!!
-
अक्सर हम जीवन में दूसरों पर दोष लगाते हैं
पर हमें जीवन मे दुःख किसी व्यक्ति या किसी चीज़ से नहींं मिलता ।
ये तुम्हरा अपना मन है ,जो तुम्हें दुःखी करता है
और तुम्हारा अपना ही मन है, जो तुम्हे खुश और उत्साहित बनाता है।।-
Dil ke drd ki marham hain aankhen
Khushiyon aur sukoon ki vjah hain aankhen
Tasvire ek dusre ki dil me utarne ki aaine hain aankhen
Shola kabhi Shabnam kabhi tufan hain aankhen....-
माना कि सफलता की सीढ़ी बहुत लंबी है थोड़ी टेढ़ी है ,
रास्ते कठिन हैं मगर कोशिश अभी भी जारी है ।।-