sweta mishra   (Sweta Mishra)
450 Followers · 259 Following

Person with strong opinion..
Write to express..✍❤
Creative✨
M.tech🎓
Dance in ❤ with..
Joined 23 March 2018


Person with strong opinion..
Write to express..✍❤
Creative✨
M.tech🎓
Dance in ❤ with..
Joined 23 March 2018
22 JAN 2019 AT 20:05

न जाने कौन सी रंजिश में दफ़न हैं जज़्बात,
कि सरेआम नज़र 'वो'अब नहीं आता।

-


19 JAN 2019 AT 21:13

भी मैं वक़िफ़ क्यूँ थी तेरे उस छटपटाहट से,जो आधी रात मेरा फोन देख कर बेचैन हो जाते थे की शायद...
शायद मैंने कोई बुरा सपना देखा हो शायद मैं परेशान हूँ।
पर
दरअसल वो सपना,आज के सच से कुछ कम हैरान कर देने वाला था..
तो आज वो छटपटाहट क्यूँ नहीं?

-


19 JAN 2019 AT 12:17

किश्तों में बिखरती ज़िन्दगी कुछ यूँ रूठती ही जा रही है,
मानो ये मेरी कम तुम्हारे ज़ख्मों के ज्यादा करीब है।

-


19 JAN 2019 AT 2:05

होंठो पे कोई लफ्ज़ जैसे अटका हुआ है
कुछ इस तरह,
तू मेरी सज़ा हुआ है।

-


18 JAN 2019 AT 0:40

बेहिसाब इश्क हो तो,
अँधेरे भी लाजवाब होते हैं..

-


14 JAN 2019 AT 11:02

मैं लिख कर ही, गम भुला देती हूँ..
सोचती हूँ पढ़ेगा, मुस्कुरा लेती हूँ।

-


14 JAN 2019 AT 0:27

छत बड़ी हो या छोटी, पतंग कटनी तो तय है..
गर मोहब्बत निकली खोटी, फिर तो भय ही भय है।

-


14 JAN 2019 AT 0:18

चलो कत्ल ही सही, एक काम तो कर दो...
हमेशा साथ रहने का, एलान तो कर दो।

-


13 JAN 2019 AT 2:37

रिश्ता कुछ अटपटा सा बना,
कहना फिर भी आसान लगा।
अंजाम हर रोज़ डराता रहा,
रहना फिर भी अरमान लगा।

-


11 JAN 2019 AT 2:36

देखने वाले ने भी देखा तो, उसमे अपनी शाम देखा...
चीखते मन के विपरीत, होठों पे उसके अपना जाम देखा।

-


Fetching sweta mishra Quotes