Sweta Deo   (अधूरी..🖤🖤)
37 Followers · 9 Following

मैं और मेरा कोरा पन्ना..🥀🥀🥀🥀🥀🥀
Joined 27 January 2020


मैं और मेरा कोरा पन्ना..🥀🥀🥀🥀🥀🥀
Joined 27 January 2020
4 APR 2021 AT 10:19

जो लफ़्ज़ों से पहले धड़कनो को सुन ले
तुम कोई आम नहीं,
खुदा का भेजा फरिश्ता हों मेरे लिए.....

-


8 MAR 2021 AT 5:26

समझौते की मूरत!!!

-


7 MAR 2021 AT 21:05

सज-संवर कर हर रात इंतज़ार करती हूं
विरह की अग्नि में हर रोज सुलगती हूं
अब और तन्हाई सहन नहीं होती
उसके दीदार को बहुत तरसती हूं
हर रोज बात चांद से करती हूं
सनम! मेरा कब आएगा
उस से ये हर रोज मैं पूछती हूं
दस्तक उसके धड़कनों पे भी होती होगी
जब जब याद मैं उसको करती हूं
मालूम है वो एक रोज आएगा
इसलिए इंतज़ार हर रोज मैं करती हूं!!!!!
❣️❣️❣️❣️❣️❣️

-


7 MAR 2021 AT 18:49

क्यों?? हो इतने दूर तुम
आ जाओ ना अब पास हमारे
इंतज़ार में तुम्हारे
हमने ना जाने कितने रात है गुजारे
अब सब्र का इम्तेहान ना लो
आ जाओ ना अब पास हमारे!!!!
❣️❣️❣️❣️❣️❣️

-


6 FEB 2021 AT 21:10

नहीं जानते... वो दिल का हाल हमारा,
बस कहते है हमें काफ़ी समझदार हो!!!
अब कौन बताए उन्हें जज़्बात हमारे,
हमने कितने ख़्वाब देखे है,
हर रात एक उम्मीद लिए हम पलके भिगोते है!!!!
❣️❣️❣️❣️❣️

-


25 JAN 2021 AT 16:16

क्यों इतना मुश्किल सा है
उलझन खुद के सवालों से है
ज़िन्दगी रेत सी फिसल रही है
सवालों की पोटली भरती ही जा रही है

-


24 JAN 2021 AT 10:42

हमारी हर दुआ में यू ही समिल रहो
मुकम्मल हो तुम्हारी हर ख्वाहिशें
खुदा कि रहमत बस तुमपे बनी रहे!!!!!

-


23 JAN 2021 AT 23:10

वो क्यों नहीं समझते
जब जब तकलीफें दस्तक देती है,
रूह हमारी सिर्फ उन्हें ही ढूंढ़ती है!!!!!
💔💔💔💔💔

-


20 JAN 2021 AT 23:38

कर ले ना कुछ बात
तन्हा बहुत है हम
पूछ ले ना हमसे
हमारा हाल!!!!

-


20 JAN 2021 AT 23:30

हरकतें सबकुछ बयां कर देती है
चाहे तुम जितना भी कहलो!
हम तुम्हारे है..
तुम्हारी नज़रे सबकुछ बतला देती है
🙂🙂🙂🙂

-


Fetching Sweta Deo Quotes