Sweta bharadwaj   (आयत)
15 Followers · 4 Following

Joined 22 March 2018


Joined 22 March 2018
20 AUG 2024 AT 16:57

कोई तो ऐसा लम्हा जो हो सिर्फ मेरे लिए हो,
जहां सिर्फ मैं रहूं, जहां मेरे जज़्बात, मेरे सपने आजाद हो ।

न किसी जिम्मेदारी की फिक्र, न किसी मर्यादा का डर

जहां खुलकर मुस्कुरा सकू, जहां खुलकर रो सकू, न दुनियादारी का खौफ, न नासमझी की शर्म ।

मैं खुद से खुद की बातें करू, खुद से उलझु खुद संवर जाऊं,
मुझे ही मैं सुनूं, मुझे ही मैं समझाऊं।

बिखरु मैं कभी तो दायरा मेरा हो, सोचू जो कभी किरदार मेरा हो,

कोई तो ऐसा लम्हा हो जो सिर्फ मेरा हो l

-


2 MAY 2024 AT 12:20

कल का कुछ आज का कुछ और कल के कुछ में
बहुत कुछ छूट जाता है ।

-


15 MAY 2022 AT 20:36

मैने इंतेजार चुना है
तेरे जाने के बाद, मैने तेरा दर्द चुना है
राहें वही , गलियां वही , हां मैने सफर चुना है

मैने तेरा न होना स्वीकारा है
तेरा नाम तो मिटा दिया, पर तेरे यादों को चुना है
हां मैने इंतेजार चुना है।

-


20 JAN 2022 AT 23:24

कहते है किसी को पाने की ख्वाइश हो तो वो मुक्कमल जरूर होती है।
जरूर मेरी ही ख्वाइश में कोई कमी रही होगी वर्ना हम साथ होते।

-


20 JAN 2022 AT 23:11

तुम से हम, हम से आप और आप से अजनबी तक का सफर मुश्किल तो था पर तय तो सिर्फ मैने किया था।

-


20 JAN 2022 AT 23:05

कह दूं तो शायद हल्का हो जाए।
पर कुछ दिल के बोझ ऐसे भी है जिनके होने से आप है।

-


6 OCT 2021 AT 20:17

मैने जो चाहा वो मिला तो नही
जो मांगा वो मिला तो नही
जो सोचा वो हुआ तो नही
फिर तुम आए कैसे मेरी जिंदगी में ?

-


6 OCT 2021 AT 20:11

प्रेम में अगर कुछ अच्छा होता है तो वो है उसका,
आरंभ और बुरा उसका अंत,

-


24 SEP 2021 AT 19:17

तुम्हे तुम्हारा रहने दिया, और क्या हक़ अदा होती हमारी मोहब्बत की ।
तुमने मुझे मुझमें ही मरा छोड़ दिया, इतने भी कुसुरवार नही थे हम ।

-


24 AUG 2021 AT 21:03

काश के मैं वो वक्त वापस ले आती,
काश के मैं वो रात वापस ले आती,
काश के तुम आए न होते,
काश के हम बर्बाद हुए न होते।

-


Fetching Sweta bharadwaj Quotes