Swet Ranjan Tiwary   (श्वेत रंजन🖋©)
14 Followers · 2 Following

माना मुश्किल है ये सफ़र...पर तुझ तक पहुचना ज़िद है मेरी…..
Joined 10 May 2018


माना मुश्किल है ये सफ़र...पर तुझ तक पहुचना ज़िद है मेरी…..
Joined 10 May 2018
18 JUN 2021 AT 1:02

मैं तुमसे आख़री डोर तोड़ रहा हूँ
तुम्हें आज़ाद परिंदा बना के
मैं तुम्हारे आसमां से मुँह मोड़ रहा हूँ
तुम फिक्रमंद नहीं थे कभी
अब बेफ़िक्र होने की मेरी बारी है
किसी नए आसमां में उड़ने की
अब मेरी तैयारी है

-


1 JUN 2021 AT 13:24

यूँ बदलते मौसम को देख अक्सर
तेरा बदलना भी कचोट जाता है।

-


10 MAR 2020 AT 0:35

होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
मेरी ओर से ढेरों रंगो भरी, उमंगो भरी,
आकाश भर शुभकामनाएं🙏

-


24 FEB 2020 AT 22:07

नियति बहुत बेरहम होती है...
यह अपने दोस्तों से मुँह फेरने पर
और दुश्मनों से बात करने पर मजबूर कर देती है

Destiny is very cruel ...
it compels us to turn our backs
on our friends and talk to our enemies


-


4 AUG 2019 AT 14:41

कौरवों की फ़ौज नहीं, चाहूँ मुझे अर्जुन मिले,
महलों वाला नहीं, मित्र सुदामा निर्धन मिले।
जो भीड़ गया मित्रता में, अधर्म की ओर से,
चाहता हूँ मैं भी, मुझे वही कर्ण मिले।।

-


17 JUN 2019 AT 12:30

कभी कभी ऐसा वक्त भी आता है
जब किसी का इन्तेजार नहीं रहता...
आप अपने साथ ही सहज, प्रसन्न रहते हैं!
मस्त रहते हैं!!

-


18 MAY 2019 AT 22:53

राजनीति में शिक्षा का महत्व हो न हो
शिक्षा में राजनीति जरूर होता है

-


15 MAY 2019 AT 8:07

जीवन में आनंद के प्राप्ति के लिए-
"हँसना" सीखना पड़ता है...
"रोना" तो जन्म के साथ आ जाता है!!

-


12 MAY 2019 AT 5:49

.. ...

-


28 APR 2019 AT 20:39

तुलसी रख दिया मैंनें
मृत रिश्तों के मुख में,

मोक्ष की आस में...!!

-


Fetching Swet Ranjan Tiwary Quotes