19 JAN 2020 AT 21:39

बुआ आखिर बुआ होती है . .
पापा की बहन होती है बुआ ,
दादी की बेटी होती है बुआ
दादा की लाडली होती है बुआ ,
हमारी बेस्ट फ्रेंड होती है बुआ
घर की रौनक होती है बुआ,
पापा का मान होती हैं बुआ
त्यौहारों की रौनक होती हैं बुआ,
हमारी ढाल होती हैं बुआ
खुशियों की थाल होती हैं बुआ,
कलाई का धागा होती हैं बुआ
रसमलाई का एहसास होती हैं बुआ,
रसगुल्ले लाती हैं बुआ
राखी का इंतजार होती हैं बुआ,
भाईदूज का त्यौहार होती हैं बुआ
वेकेशन का फन होती हैं बुआ,
बड़ी बहन का एहसास होती हैं बुआ
इसलिए तो...सबसे प्यारी होती हैं बुआ।
Writer-sw@ti

- मेरे गुरु मेरी पहचान @$😍