आशा और विश्वास कभी गलत नही होते, बस ये हम पर निर्भर करता है की हमने आशा किससे की और विश्वास किस पर किया!
-
Sweeti Jain
(Sweeti Jain)
87 Followers · 192 Following
Expressive
Joined 28 February 2020
21 JUN 2022 AT 0:35
20 JUN 2022 AT 0:17
मैंने बोलना बंद कर दिया,
मैंने लोगो को समझाना छोड़ दिया!
मेरे बारे मे कोई कुछ भी बोले,
मैंने सफाई देना छोड़ दिया!
पता है क्यूँ?
क्यूंकि मैंने महसूस किया है की मेरी कलम मे जीतनी ताकत है उतनी जुबान मे नहीं!
-
18 MAY 2022 AT 23:59
अगर हम आपको पसंद नहीं तो एक बार बता दीजिये,
यूँ बार- बार नज़रअंदाज़ करके हमारे दिल को ठेस ना पहुँचाइये!-
9 APR 2022 AT 10:56
ना मैं तलाश करू तुममें जो तुम नहीं हो,
ना तुम तलाश करो मुझमे जो मैं नहीं हूँ!-
7 MAR 2022 AT 0:59
दुनिया का सबसे सुन्दर सम्बन्ध वो है जहा एक छोटी सी मुस्कान और छोटी सी माफ़ी से सब कुछ पहले जैसा हो जाये|
-
26 FEB 2022 AT 2:39
हज़ारो शिकायते है आपसे, पर आप ज़रा हाल पूछ लो तो सब कुछ भूल जाती हूँ!— % &
-