👑 Sweet कन्या👑   (Divya jha)
622 Followers · 37 Following

read more
Joined 22 August 2019


read more
Joined 22 August 2019

आजकल की दुनिया मे सबसे बड़ी जीत है,
एक अच्छा इंसान मिलना .........😌

-



किसी को इतनी तकलीफ मत देना.....
की उसके दिल से तुम्हारे लिए बद्दुआ निकले.... 🙂

-


9 MAY 2020 AT 17:04

एक बेटी को सबने ठुकराया
उसके मन को किसी ने पढ़ ना पाया
हर बार उसे ही आजमाया
उसकी हर कोशिश पर उंगली उठाया
उसके हर बातो को गलत ठहराया
उसने तो बेटी होने का कर्ज निभाया
पर ये समाज ये घर, ये परिवार
हर किसी ने उसपर जोर चलाया
हर बार सब ने उसे ही समझाया
क्या गुनाह है एक लड़की का लड़की होने में
पर ये बात कोई भी समझ ना पाया
इस स्वतंत्र देश में
हर बार एक लड़की को ही गुलाम बनाया
जब जरूरत थी उसको एक हमदर्द की
तो हर किसी ने उसको अपना दर्द बताया
पर उसके मन को किसी ने ना समझ पाया
एक बेटी को सबने ठुकराया!

-


22 AUG 2019 AT 17:34

बेज्जती का जवाब इतनी इज्जत से दीजिए कि सामने वाला व्यक्ति शर्मिंदा हो जाए।

-


13 NOV 2021 AT 22:04

चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती
है !

-


15 OCT 2021 AT 21:58

तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन पर क्या भेजू
सोना भेजूं या चाँदी भेजूं
और कोई कीमती पत्थर ही तो बता देना
क्योंकि जो खुद ही कोहिनूर हो
उसे भला क्या भेजूं

-


6 OCT 2021 AT 23:27

कैसे बयां करूं दर्द ,
इन आंशूओ का कर्ज,
जो हर रात सिसकते हुए
हर दर्द भूलने की कोशिश करता है,
हर ज़ख्म के लिए मरहम बनने की,
कोशिश करता है,
अगर ये आंशु न होते,
तो कोई कैसे अपने दर्द को दिल से निकाल पाता,
कैसे कोई खुद को संभाल पाता,
कैसे खुद को समझाता,
हर वक्त घूट- घूट कर जीना
इन आंशूओ के सहारे
खुद को मजबूत बनाना ,
हर किसी को नही आता
खुद को समझाना,
सवाल करती हैं
हर रोज ये आंखे ,क्यूं
भिगोती हो मुझे तुम हर रोज जबाब देता है ये दिल,
एक तुम ही तो हो मेरे दोस्त,
जब जब होती हूं मैं परेशान
तुम ही तो संभालती हो मुझे
फिर ये सवाल कैसा...

-


6 OCT 2021 AT 23:19

कुछ अधूरे ख़्वाब जैसी,
आसमान के आधे चांद जैसी,
बेरंग अंधेरे जैसी,
हां ये जिंदगी है रात जैसी,
आधे - अधूरे बात जैसी
बिन मौसम बरसात जैसी!!

-


1 SEP 2021 AT 19:15

सफ़र भले ही छोटा था तुम्हारे साथ,
पर यादगार बन गए,
तुम जिंदगी भर के लिए!!!❤️

-


26 AUG 2021 AT 17:19

आईना भी तरसता था जिनकी दीदार के लिए,
उनसे दिल लगा बैठे हम,
उनकी एक मुस्कान पर,
जिंदगी भर के लिए ज़ख्म खा बैठे हम!!

-


Fetching 👑 Sweet कन्या👑 Quotes