आजकल की दुनिया मे सबसे बड़ी जीत है,
एक अच्छा इंसान मिलना .........😌-
instagram- diivyaa_0011
My love❣️ laddu gopal🙈🙈😍
😸Mhhh scnd turu lobbbbb🤭... read more
किसी को इतनी तकलीफ मत देना.....
की उसके दिल से तुम्हारे लिए बद्दुआ निकले.... 🙂-
एक बेटी को सबने ठुकराया
उसके मन को किसी ने पढ़ ना पाया
हर बार उसे ही आजमाया
उसकी हर कोशिश पर उंगली उठाया
उसके हर बातो को गलत ठहराया
उसने तो बेटी होने का कर्ज निभाया
पर ये समाज ये घर, ये परिवार
हर किसी ने उसपर जोर चलाया
हर बार सब ने उसे ही समझाया
क्या गुनाह है एक लड़की का लड़की होने में
पर ये बात कोई भी समझ ना पाया
इस स्वतंत्र देश में
हर बार एक लड़की को ही गुलाम बनाया
जब जरूरत थी उसको एक हमदर्द की
तो हर किसी ने उसको अपना दर्द बताया
पर उसके मन को किसी ने ना समझ पाया
एक बेटी को सबने ठुकराया!-
बेज्जती का जवाब इतनी इज्जत से दीजिए कि सामने वाला व्यक्ति शर्मिंदा हो जाए।
-
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती
है !-
तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन पर क्या भेजू
सोना भेजूं या चाँदी भेजूं
और कोई कीमती पत्थर ही तो बता देना
क्योंकि जो खुद ही कोहिनूर हो
उसे भला क्या भेजूं-
कैसे बयां करूं दर्द ,
इन आंशूओ का कर्ज,
जो हर रात सिसकते हुए
हर दर्द भूलने की कोशिश करता है,
हर ज़ख्म के लिए मरहम बनने की,
कोशिश करता है,
अगर ये आंशु न होते,
तो कोई कैसे अपने दर्द को दिल से निकाल पाता,
कैसे कोई खुद को संभाल पाता,
कैसे खुद को समझाता,
हर वक्त घूट- घूट कर जीना
इन आंशूओ के सहारे
खुद को मजबूत बनाना ,
हर किसी को नही आता
खुद को समझाना,
सवाल करती हैं
हर रोज ये आंखे ,क्यूं
भिगोती हो मुझे तुम हर रोज जबाब देता है ये दिल,
एक तुम ही तो हो मेरे दोस्त,
जब जब होती हूं मैं परेशान
तुम ही तो संभालती हो मुझे
फिर ये सवाल कैसा...-
कुछ अधूरे ख़्वाब जैसी,
आसमान के आधे चांद जैसी,
बेरंग अंधेरे जैसी,
हां ये जिंदगी है रात जैसी,
आधे - अधूरे बात जैसी
बिन मौसम बरसात जैसी!!-
सफ़र भले ही छोटा था तुम्हारे साथ,
पर यादगार बन गए,
तुम जिंदगी भर के लिए!!!❤️-
आईना भी तरसता था जिनकी दीदार के लिए,
उनसे दिल लगा बैठे हम,
उनकी एक मुस्कान पर,
जिंदगी भर के लिए ज़ख्म खा बैठे हम!!
-