यह साल भी हर बार की
तरह खूबसूरत निकले,
हर चेहरे पर मुस्कान हो,
दिल में भरे नए अरमान हो,
जीवन से हर एक के दुख निकले,
खुशियों को लंबी उम्र मिले।।
अपनो में न कोई मनमुटाव हो,
सब रिश्तों में एक मिठास हो,
हर बुरी बला का बस दम निकले,
खुशियों को लंबी उम्र मिले।।-
वो सीधा मेरे दिल से निकला हैं,
जज्बातों का यह सैलाब तो देखो,
कलम से मेरी अब फिसला हैं।-
कुछ ख्वाइशों ने मेरी अपना रुख जरूर मोड़ा हैं,
पर जीना तो अब भी मैंने नही छोड़ा हैं,
बुनती रहूंगी मरते दम तक नए ख्वाब मैं,
उड़ने की चाह भी रखूंगी खुले आसमान में,
क्योंकि कोशिशों ने मेरी कभी ना दम तोड़ा हैं,
जिंदगी को अब खुल के जीने का मकसद मैंने जोड़ा हैं।-
दिल के अरमानों पर पानी जैसे फिर गया,
रोकना चाहा हमने उन्हें कई बार,
पर कम्बक्त वक्त हाथों से रेत सा फिसल गया।
-
आज फिर एक बार बसने लगा हैं ,
तेरे आने से अब हर शक्श
यहां फिर से हंसने लगा हैं।-
तो गुलाब सी मैं खिल जाऊं,
जिंदगी के सारे गमों को एक पल में भुला जाऊं
न जाने क्या कशिश हैं तेरी हर अदा में,
कि महज तेरे अहसास से मैं मुस्कुरा जाऊं
ख्वाबों में भी अक्सर तुझे ही सोचू,
जो हो हकीकत में साथ मेरे ,तो यकीनन दुनिया ही भूल जाऊं।-
वो जज्बात ,
जो जुबां अक्सर कह नही पाती,
भीग जाते हैं वो कई बार,
जब तलक गमों की बारिश सिमट नही जाती।-
बेशक किसी को हमेशा मुस्कुराते हुए,
पर क्या तुम देख सकते हो उस
मुस्कुराहट के पीछे उन्हें अपनी
खुशियों को दफनाते हुए?-
औरों की तरह दुनियाभर में खुशियां ढूंढकर,
क्या पता था अपनी ही कुटिया में मिल जाएगी यह झोली भर कर।-
तेरी जिंदगी का साज़ मैं बन जाऊं,
तुम छेड़ो कोई तराना और तुम्हारी आवाज़ मैं बन जाऊं।-