Swati Tyagi   (Swati Tyagi)
304 Followers · 1 Following

You can join me on Instagram (swatityagi1993) for different stuff.
Joined 29 July 2020


You can join me on Instagram (swatityagi1993) for different stuff.
Joined 29 July 2020
30 JUL AT 10:05

उलझनों में सुलझती सी मैं
फूलों में महकती सी मैं…
बंजर पड़ा हैं सब तेरे बैगर
तेरी आस में बिखरती सी मैं

-


17 JUN AT 23:19

मेरे सभी अपने तो मेरे आस पास ही है
फिर भी क्यों किसी अपने की तलाश है

-


2 JUN AT 20:11

जैसे को सदा तैसा दिया है
तुमको भी दूँगी शान से
जैसा मुझको बरतोगे तुम
वैसा ही भाव रखूँगी आप से

-


3 MAR AT 12:08

शायद दिन बदल जाए इस उम्मीद में
कई दिन निकाल दिए मैंने ॥

-


11 JAN AT 17:50

मेरे रूठ जाने से डरता नहीं हैं वो
मैं ना करूँ तो बात भी करता नहीं है वो
सोचूँ तो लगे हैं प्यार भी करता नहीं शायद
उसे लगता हैं कि मेरा है पर मेरा नहीं हैं वो

-


21 DEC 2024 AT 18:39

क्यों खुद को तुम इतना कम तोलते हो
बात बात पर खुद को बेवफा बोलते हो
इतने बुरे तो नहीं थे तुम मोहब्बत में
फिर क्यों खुद को इतना बुरा बोलते हो

-


5 AUG 2024 AT 8:32

मेरे नीरस से जीवन में गर कोई उम्मीद बची है
तो सिर्फ़ तुम्हारे कारण……
या यूँ कहूँ कि तुम मेरी इकलौती उम्मीद हो…

-


29 JUL 2024 AT 19:46

तेरे आने से पूरे हुए अधूरे से हम
तुझसे पहले थे तन्हा अकेले वीराने से हम
बुद्धू से पागल से थे तू मिला तो हुए शयाने से हम
अंधेरे में थे पर तेरे आने से घिर गए उजाले से हम

-


21 JUL 2024 AT 21:29

दूर जाने से अच्छा है करूं प्रतीक्षा उसकी
हो मैं भी पार्वतीमय करूँ तपस्या उसकी

शुभकामनाएं साथ हैं पूर्ण हो हर एक परीक्षा उसकी
छाँ जाए दुनिया पर अव्वल दर्जे की हो समीक्षा उसकी

-


20 JUL 2024 AT 17:31

प्यार या समय कुछ भी नहीं चाहिए अब मुझको
अकेला छोड़ दो कुछ तन्हा लम्हे चाहिए मुझको
उब गई हुँ मैं दिए हर शक्स के बहानों से अब तो
अब कुछ चाहिए तो बस मेरे राम चाहिए मुझको

-


Fetching Swati Tyagi Quotes