हम अच्छे होकर भी बुरे बन जाते हैं !
सब कुछ लूट कर भी बेपरवाह कहलाते हैं !-
swati sharma
(स्वाती शर्मा)
3.5k Followers · 2 Following
हिमाचल प्रदेश (शिमला)
Joined 25 December 2017
5 JUN 2024 AT 16:44
16 SEP 2022 AT 21:04
जो दिल में है उसे बयां कर दो !
अपने इश्क का इजहार बेशुमार कर दो !-
13 JUN 2022 AT 23:37
ये क्या अजब हो गया !
ये क्या अजब हो गया !
मोहब्बत भी उनसे हो गई और नफरत भी उन्हीं से हो गई !-
11 JUN 2022 AT 20:40
कुछ बातें हैं जिन्हें भुलाया भी नहीं जाता और जिन्हें याद भी नहीं रखा जाता!
-
18 JAN 2021 AT 21:45
मेरे दर्द का तुम अंदाजा भी नहीं लगा सकते !
चाह कर भी तुम मेरे दर्द को नहीं मिटा सकते !-