इन खूबसूरत पलों के बाद वो कहता है … शुक्रिया
क्या मेरा मुस्कुराना इतना महँगा है ?
-स्वाति रावत:)-
swati rawat
(स्वाति रावत)
782 Followers · 128 Following
अमूर्त,,,:)
सुकून,,,🤞
*My life as family & friend's...👊
*internal/=€€/_-^-/\,,,❣
*evergreen/... read more
सुकून,,,🤞
*My life as family & friend's...👊
*internal/=€€/_-^-/\,,,❣
*evergreen/... read more
Joined 28 March 2019
13 JUN AT 16:55
13 JUN AT 6:57
एक तड़प है, जो जुनून बन रूह छूती है
आओ! आग़ोश में सुकून से साँस भर ली जाये॥
-स्वाति रावत:)-
13 JUN AT 1:21
बारिश में तुमसे मिलना,
हमेशा हर-साल की पहली माँगीं पूरी दुआ है॥
-स्वाति रावत:)-
8 MAY AT 23:16
हम ठंडी रातों के गरम चिराग़ हैं,
हमें छू ले तो हम जुगनू हो जाएँगे॥
-स्वाति रावत:)-
18 APR AT 23:58
ज़ख़्म अब भरते नहीं, बस नींद आ जाती है।
इंतज़ार की हर रात भारी, काली और वीरान है॥-
18 APR AT 23:43
उसकी आँखों में आँसुओं की धार,
एक शिकायत है जो एक-टक ज़ख़्मी-सा वार करती है॥-
18 APR AT 22:59
उसकी बंद आँखों के सपनों में, खुली पलकों के साथ थी मैं
खुली पलकों से माँगी थी मैंने उसकी अनगिनत, अनछुई, आनंदित इच्छाएँ।
बंद आँखों के सपने अक्सर अधूरे, अविश्वासी और आघातीय होते हैं,
पर उनको किसी अपनों के द्वारा छू लिया जाये तो वे यक़ीनन आधार बनते हैं
आधार… रिश्तों में आदि, अनंत और असीमित, व्यापक् विशुद्ध प्रेम का!!
-स्वाति रावत:)-