Swati Rai   (सहर)
2.1k Followers · 65 Following

read more
Joined 12 June 2017


read more
Joined 12 June 2017
3 SEP 2022 AT 23:29

प्रेम वाकई चमत्कारी है
तभी तो साधारण दिखते
पाँव में जैसे हीं लगाती हूँ
मैं महावर, ये लगने लगते हैं
आकर्षक, हो उठते हैं सुंदर
क्योंकि लाल रंग
प्रतीक है प्रीत का
साथ का
सौभाग्य का!

-


4 JUL 2022 AT 23:51

"अवनीश" के बाग़ान में
आसमान ने भेजी
एक प्यारी सी सौगात
जो आयी तो बूँद बनकर
मगर सीप में गिरते ही
"आशिता" रूपी मोती
में परिवर्तित हो गयी
और इस तरह मान बढ़ा
.
.
.

"स्वाति" नक्षत्र का

-


14 FEB 2022 AT 10:06

मैं इश्क़ लिखूं या इबादत लिखूं
ख़्वाब लिखूं या हक़ीक़त लिखूं
दिल पे है जिसकी हुकूमत लिखूं
तेरा नाम लिखूं या मुहब्बत लिखूं!— % &

-


21 JUN 2021 AT 19:47

समय गतिशील है..
रूकता नहीं, निरंतर चलता रहता है..
क्या वाकई?
पूछो ज़रा उससे, जो झेल रहा हो पी का बिछोह....

-


8 MAR 2021 AT 14:25

देते हैं प्रदूषण
करते हैं उसका दोहन
वनों को उजाड़ते हैं तो
प्राकृतिक संसाधनों का
बेधड़क दुरूपयोग करते हैं

मगर देती है फिर भी
लहलहाते खेत-खलिहान
शीतल पवन के झोंके
कल-कल बहती नदियाँ
रंग-बिरंगे फूल तो
हरे-भरे पेड़-पौधे

धरती का व्यवहार भी है बिल्कुल
"स्त्री" सा

-


16 FEB 2021 AT 0:00

तुमसे जुड़ी हर बात से प्यार है हमें
जो बात तुम्हारी न हो तो इनकार है हमें

-


6 NOV 2020 AT 23:05

प्यार के पानी से सींच
शिक्षा की उर्वरता देकर
कभी तेज धूप तो कभी भारी
वर्षा रूपी दुखों और समस्याओं से
बचाकर, एक छोटे से बीज के पौधा हो
जाने पर भारी मन से करता है हवाले
उसे दूसरे बाग की शोभा बढ़ाने को
"एक बाग़बान"

.......

मानों सौंपता हो जैसे अपने कलेजे के टुकड़े को
"एक पिता"

-


15 OCT 2020 AT 22:40

कहते हैं
जिस पात्र में
रखो उसी का आकार
ग्रहण कर लेता है,

स्त्रियों को भी
हो जाना चाहिए
जल की तरह .....

आख़िर !!

जल के बिना जीवन
संभव ही कहाँ ?

-


14 SEP 2020 AT 22:52

"ये उन्यासी और नवासी क्या होता है?"

"अरे, उन्यासी मतलब Seventy Nine और नवासी मतलब Eighty Nine."

"अच्छा, अब समझ आया!"
.
.
.

और इस तरह प्रत्येक दिन अपने ही देश में पराये होने की पीड़ा झेलती रहती है हिन्दी।


-


16 AUG 2020 AT 11:00

वो कहता है मौन तुमपे बिल्कुल ना सुहाता है
मेरी सारी अल्हड़ बातें वो सुनता ही जाता है

जाने क्या मिलता है उसको जाने क्या वो पाता है
शायद अक्सर हाल यही मुहब्बत में हो जाता है

-


Fetching Swati Rai Quotes