जब हर गरीब रोटी खा कर सोयेगा
जब कोई बच्चा कुपोषण का शिकार ना होएगा
जब माँ बाप बेफिक्र होंगे बेटी के ख़याल से
जब हर लड़का रक्षा के त्यौहार में खुद को भिगोएगा
जब ना होंगे फसाद रंगो के नाम पे
जब होगा भाईचारा हिंन्दुस्तान के नाम पे
जब तिरंगा सिर्फ आज़ादी के दिन ना संभाला जाएगा
और हर एक इंसान खुदको देश का फौजी कहलायेगा
जब आज़ादी के बाद भी आज़ादी के लिए
ना कोई मोर्चा निकला जायेगा
शायद तब ये देश आज़ाद कह लाएगा-
Beginner✌️
Ms.Mira Bhayander👑
Insta I'd ms.swati_mishra
📍मुंबई
TheaTre arTisT🎭