सपनों के आसमां मै उमड़ता ये तुफान ,
खुवाहिशो को बिखरा कर अनजान राहो मै उड़ा ले जाना ।
कभी बारिश की बूंदो के संग आशुओ का छुप जाना,
तो कभी धूप के पसीने मै आशू का पानी मे मिल जाना।
उड़ने की खुवाहिश रख कर ,चल भी न पाना
पंख टूट जाने पर, रोगने को मजबूर हो जाना।
अधूरी खुवाहिशेें 😞-
लिखना Profession नहीं passion हैं।
कृष्ण कान्हैया रास रचैय्या
तुम हो नंद ,गोपाल।
देखकर तेरी मन मोहक लीला,
करते व्रजवासी गुनगान।
कंश का वध कर ,जग का उद्घार किया,
अर्जुन को युद्ध भूमि मे सर्व हित मे उपदेश दिया।
रुक्मिणी के प्रियतम होकर भी,
राधा तुम संग पूजे जाती ।
है छवि अनोखी इतनी ,
गोपियाँ सुध बुध भूल गई।
कान्हा कान्हा की धुन मै,
घर घर मै झाँकी सजी ।❤
-
न किसी राह से ,न किसी रह्वर से निकला ,
हमारी आज़ादी का रास्ता हमी से निकला था।
देश की आज़ादी के लिए उठे थे जो कदम,
मुश्किल राहों पर न डगमगाये थे हम।
वीर शहीदों को करते नमन,
जिनकी वजह से आज़ाद हुए है हम।
आओ मिलकर करे वचन,
अब नहीं झुकेगे हम,
वीरों की आभा से सजे वतन,
घर घर चले आज़ादी का जश्न।
-
रक्षाबंधन
हरी हरी हरियाली में हरा भरा सावन,
रेशम के धागे से बना ये बंधन।।
भाई - बहिन का ये पावन त्यौहार,
भाई करे बहिन से लाड़ दुलार।
बहिन सजाये भाई की कलाई,
और खिलाये बूंदी की मिठाई।
भाई दे बहिन को ढेर सारा प्यार,
और देते ढेरों उपहार।
कभी लड़ते तो कभी मनाते,
लेकिन एक दूजे के बिन कभी न रह पाते।
दिल की डोर से बंधा ये साथ,
साथ मानते राखी का त्यौहार।
❤❤भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना ,
भैया मेरे छोटी बहिन को न भुलाना ❤❤
-
दोस्ती
यू तो बस एक अल्फाज हैं,
इस रिश्ते में जान तेरे साथ ने डाली मेरे दोस्त।
जन्म से नहीं अपनेपन से,
ये जीवन भर का रिश्ता बनाया।
खुशी हो या गम बस तेरी याद आना,
कभी हँस कर तो कभी रोकर,
अपने दिल की हर बात सुनाना।
परेशानी कोई भी हो,
बकबास सा हल हमेशा तेरे पास होना।
कभी दो मिनिट की कॉल पर,
घंटों तक बात करना, तो कभी महीनों तक ना मिलना।
ये दोस्ती कभी कमजोर न होना,
तेरा मेरा साथ निस्वार्थ सा होना।
❤ℍ𝕒𝕡𝕡𝕪 𝔽𝕣𝕚𝕖𝕟𝕕𝕤𝕙𝕚𝕡 𝔻𝕒𝕪❤-
कुछ खट्टी , कुछ मीठी सी यादों के साथ
नये रिश्ते मे बंध गये।।।।
माँ की छबि मे भाभी माँ बनकर ,
भैया का अच्छा और सच्चा हमराही बन गई।।।
बहू, पत्नी और भाभी के किरदार से,
हम सभी को अपने से जोड़ लिया।।।
ये प्यार का रिश्ता यू ही बरकरार रहे,
मिलकर नई यादें बनाइगे,
कभी डांट कर तो कभी मनाकर एक दूसरे को नई राह दिखाएगे।।।।
मेरे जीवन की कठिनाओ मे दोस्त की तरह साथ देना, कभी माँ की तरह सभाल लेना।।।-
Lately I've been thinking about who I want to love, and how I want to love, and why I want to love the way I want to love, and what I need to learn to love that way, and how I need to become to become the kind of love I want to be.
-
कुछ सपने टूटे, तो
नए अरमाँ भी जागे।
बीते साल के साथ,
कई उतार चढ़ाव भी आए।
दिसंबर ने आईना दिखाया, तो
जनवरी नई उम्मीद लाया।
कुछ यू थी 2021की कहानी,
कुछ छूटा , कुछ मिला,
हर किरदार को बखूवी निभाया,
कभी उम्मीद टूटी, कभी जज्वात भी बिखरे।
नये कैलेंडर के साथ, नयापन लाकर,
करते है 2022 का स्वागत ।😊-
जब आपकी याद आएगी,
आपकी तस्वीर देख ली जाएगी 😊।।
🎵एक दिन आप यूं हमको मिल जाएंगे
फूल ही फूल राहों में खिल जाएंगे
मैंने सोचा न था
एक दिन ज़िंदगी इतनी होगी हसीं
झूमेगा आसमां, गाएगी ये ज़मीं
मैंने सोचा न था🎵
-
जबसे तुमसे प्रीत लगी,
हे प्रभु! सब सुध बुध भूल गयी।
राधा के थे गिरधर गोपाल,
मीरा के नयन की आश।
ना राधा के थे, ना ही मीरा के
ना टूटी कभी सखियन की आश।-