Time is precious .
make sure you Spend it with the right people-
अच्छे दिखने वाले ...
फल भी जहरीले होते हे
वैसे ही अच्छे लगने वाले
दोस्त भी.......
मिठे जहर की तरह होते हे...
कब आपका अस्तित्व मिटा देंगे..
आपको पता भी नही लगेगा
इसलिए दोस्ती भी संभालकर कीजिए...
क्युंकी दुश्मन से ज्यादा ......
तो खतरनाक दोस्त होते है.
-
अनाथ म्हणजे नक्की काय
आपलं कोणीच नाही जगात ,
म्हणजे अनाथ नाही
आपले सगळे असुन
आपल असं कोणीच नसने
म्हणजे खरं अनाथ-
रोज की तरह ही ,
उलझनो सै भरी है जिंदगी.
जुबान तो खामोश है,
मगर मन में हर वक्त
उठता तुफान है
संभालने कोशिश में
उलझ रही हैं जिंदगी-
डर लगता है अब नकली हंसी से भी
हमारी नकली हंसी भी ना छिन ले
क्या मिलता है भगवान को हमारे
अजिजो को छिनकर बच्चो को बे सहारा करकर
जिसकी जिंदगी दुआ मांगती थी हरदम
उन्हे हमे छिनकर क्या मिला भगवान को
अब दुआ मांगने को भी डर लगता है
-
Harna nahi he hume
Kisi bhi dard bhare halat me
Zindgi ki Jung is
Kadar ladhni he hume
Ki halat bhi majbur ho jaye badal ne pr-
किस कदर निभातीं हैं ,
नदियां सागर से अपनी मोहब्बत
खुदका अस्तित्व खो देती है,
सागर की प्यास बुझाने को,
उगम से लेकर सागर के मिलने तक बस दौड लगाती रहती हैं-
किसी के साथ की आदत मत डालो
लोग आदत पड़ने के बाद ही साथ छोड़ ते है!
आदत के मजबुर हम बिखरकर रह जाते हैं
सिमटे हुए उन यादों को आंसुओं से धोते रहते हैं-
Aaj muje taklif ho rahi he apke iss ravyese
Kal humare ravyese apko taklif hogi to galti Meri nahi hogi
Q ki Zindagi ka ek rule he Jo Doge wahi to pawoge-