You can be alone without feeling lonely. Free yourself from worrying. Take some time to just breathe and enjoy your aloneness! Trust me, there is nothing more fulfilling than that..♡
-
Instagram- @spilled_word
You feel lonely because you don't love yourself enough..
You wait for others to give you the love you should give yourself.
-
In trying to be like someone else, you are losing your original form.
-
अब चाहे कितने ही प्रयास कर लो शब्दों में उलझाने की,
मुझे इन शब्दों के उदासीन स्वर की आदत सी हो गई है..-
इस रात का भी यही है अफसाना
भोर की पहली किरण में खो जाना
मेरे अस्तित्व का भी वजूद बस इतना
उस चाँद के लिए चकौर का है जितना..-
A religious person can be spiritual but a spiritual person can't be religious..
And the one who understands this difference will neither call himself a religious nor spiritual.-
A religious person can be spiritual but a spiritual person can't be religious.
-
प्रेम तो निरर्थक अर्थ है, जिसे शब्दों में बाँधे रखना व्यर्थ है।
जब झाँका प्रेम का दर्पण, प्रतीत हुआ केवल समर्पण,
प्रेम निर्विकार, निराकार है, प्रेम की पूर्णता अपार है,
प्रेम का होना है कितना सुगम, फिर भी ये न ज़्यादा है न कम..
कहने को तो प्रेम की गहराई अनन्य है , पर जो कह दूँ प्रेम को 'बस प्रेम' भी तो हो जाता यह शून्य है,
प्रेम जो बरसे होकर मौन तो सागर में भी तैर जाऊँ, पर जो कर दूँ इसका गुनगान तो बूँद सा बोझ भी सह ना पाऊँ..
शब्दों से परे प्रेम को लिखने का प्रयास कैसे किया मेरी कलम ने, फिर व्यथा में उलझा दिया मेरे विचारों को इस वहम ने,
कितना कठिन है प्रेम को परिभाषित करना, जब प्रेम में ही निहित हो प्रेम का होना..
प्रेम तो निरर्थक अर्थ है, जिसे शब्दों में बाँधे रखना व्यर्थ है।-
My head spins like a dancer,
not wanting to perform but obligated to do so..-