Swati Gupta   (स्वाति गुप्ता)
1.4k Followers · 11 Following

read more
Joined 25 April 2018


read more
Joined 25 April 2018
26 NOV 2020 AT 20:37

सूख जाते हैं आँसू अकसर,
आँखें पथरा जाती हैं,
दुख दिल को बेधता है इस कदर
कि धड़कने भीग जाती हैं।

-


4 AUG 2018 AT 10:49

Tea with Sandwich

-


3 MAY 2018 AT 8:44

एक माँ हूँ मैं,
दो बेटियाँ है मेरी,
मेरा प्यार, मेरा अभिमान,
कम शब्दों मे कहूँ तो मेरी जान।
एक मेरे सम्मान को बढ़ाती है,
दूसरी अपनी नटखट अदाओं से मुझे लुभाती है,
बहुत खुश हूँ मैं कि..
दो बेटियाँ है मेरी।
फिर भी कुछ सुझाव स्वयं ही चले आते हैं,
कि एक बेटा और कर लो,
क्योंकि बेटे वंश को आगे बढ़ाते हैं,
बेटा तुम्हारे बुढ़ापे की लाठी बनेगा,
वरना बिन बेटे के जीवन बड़ा भारी पडे़गा,
सोच कर उनकी बातों को बहुत हँसी आती है,
कि जमाना कितना भी बदल गया,
पर लोगों की सोच को ना बदल पाया,
बेटियाँ तो ठीक है,पर एक बेटा जरुर होना चाहिए
यह सोच , ये फितूर दिमाग से ना निकाल पाया,
ऐसे लोगों से सिर्फ इतना ही कहना चाहूँगी कि
सोच बदलो...
क्योंकि बहुत ही खुश हूँ मैं कि
दो बेटियाँ हैं मेरी़।


-


23 OCT 2020 AT 17:49

जरूरत नहीं होती कई बार
दस्तावेजों की..
कभी-कभी तलाक
दिल से भी हो जाते हैं...

-


22 OCT 2020 AT 20:44

दिल हमेशा टूटता नहीं हैं,
पड़ जाती हैं कभी-कभी
बिवाईयाँ उस पर,
जो रिसती हैं
हर धड़कन के साथ....

-


30 JUL 2020 AT 0:15

"दोस्त" कहे जाना वाला हर " दोस्त", " दोस्त नहीं होता",
मैंने देखा है कईंयों को दिल दुखाते हुए।

-


7 JUL 2020 AT 1:05

पर सुनने को तुम नहीं हो...

-


7 JUL 2020 AT 1:04

Darkness

-


16 JUN 2020 AT 22:36

"अपने दिमाग के तारों को इस कदर जोड़कर रखो कि अगर उसे कोई छेड़ने की कोशिश करे तो उसे करंट लग जाये और तुम्हारा दिमाग पूरी तरह से सुरक्षित रहे।"

-


4 JUN 2020 AT 10:25

दूर







पास

-


Fetching Swati Gupta Quotes