Swati Dangi jain  
643 Followers · 2 Following

बेफिक्री सी है मेरी दुनिया अब, तेरे साथ से खूबसूरत दुनिया का कोई साथ नहीं ❤️
Joined 19 April 2021


बेफिक्री सी है मेरी दुनिया अब, तेरे साथ से खूबसूरत दुनिया का कोई साथ नहीं ❤️
Joined 19 April 2021
YESTERDAY AT 22:00

कभी सुकून तो कभी बेचैनी है इश्क़
कभी मिलना तो कभी बिछड़ना है इश्क़
कभी खूब बातें तो कभी खामोशी है इश्क़
कभी एक प्यारा सा एहसास तो कभी उदासी है इश्क़ ❣️

-


13 JUL AT 22:47


तेरा ज़िक्र सुना ,तो तुझमें खोने लगी
बिन मुलाक़ात के भी न जाने क्यों तेरी होने लगी 🫶🏻

-


3 JUL AT 22:42

ख़ुद को यूँ न सज़ा दीजिए
अपने ego को side कर जनाब
मोहब्बत निभा लीजिए 🫶🏻

-


3 JUL AT 10:36

वो अब बेगैरत से हुए जा रहे हैं
वो अपने हो के भी न जाने क्यों ग़ैर से हुए जा रहे हैं 💔

-


28 JUN AT 19:56

प्यार, बस ये एक शब्द पढ़ते ही
जिसका चेहरा सामने आया बस वही है प्यार ❤️

-


26 JUN AT 22:37

और उस याद में
ख़ुद से ही कई सवाल !!!

-


26 JUN AT 22:24

बिना ज़िक्र किये फ़िक्र करता है ये दिल
बस इन धड़कनों को ख़बर है
उसके नाम से आज भी धड़कता है ये दिल ❣️

-


23 JUN AT 10:00

एक दिन वक़्त जवाब देगा
अभी तो हमारी ख़ामोशियाँ ही बेहतर है ।

-


12 JUN AT 11:15

एक टूटा हुआ शख़्स
आज ख़ामोश हो गया

-


11 JUN AT 22:49

जो भी है मन से है
मतलब से नहीं
हर शख़्स एक सा नहीं होता ।

-


Fetching Swati Dangi jain Quotes