जब से तेरे क़रीब आयी हूँ
तूने मेरे आस पास की सारी भीड़ ही ख़त्म कर दी ।-
वफ़ा में बहुत कम ख़ुशियों की रात आती है
मिलना बिछड़ना वफ़ा में ये बात आती है
वफ़ा का ज़िक्र हो तो उसकी याद आती है
आज बेवफ़ाई के दौर में वफ़ा कहाँ रास आती हैं!!!!
-
मुलाक़ातें मुकम्मल हो जाया करती है
जब तेरी नज़रें मेरी नज़रों से मिल जाया करती है ।-
सुन लिया करो कभी ख़ुद की आवाज़ को भी
यूं हर दफ़ा ख़ुद को ignore करना ठीक तो नहीं ।-
जाने अनजाने चाहते हुए ना चाहते हुए
मेरी बातों से मेरे शब्दों से अगर किसी का भी दिल दुखा हो तो
मिच्छामी दुक्कड़म 🙏🏻🙏🏻-
जहाँ प्रेम बिना किसी शर्त के बेहिसाब होता है
वही प्रेम बेमिसाल होता है ।-
अनकहे बातों का सैलाब होता है
दिले ख़्वाहिशों की चाह में हर कोई बर्बाद होता है
तो कहीं
कोई मशहूर होकर भी बदनाम होता है
लगता है ऐसा कि हर किसी के दिल में एक तूफ़ान होता है ।
-
सबको लगता है कि वो बहुत बदल गया
मुझे लगता है कि वो टूट कर बिखर गया ।
-
तुम रहो, चाहे
कितना भी हम दोनों के दरमियाॉ
कोई फर्क नहीं पड़ता
तुम्हें खबर नहीं है कि
रूह में बसा इश्क़
कभी ख़त्म नहीं हुआ करते ।-