Swati Dangi jain  
636 Followers · 2 Following

बेफिक्री सी है मेरी दुनिया अब, तेरे साथ से खूबसूरत दुनिया का कोई साथ नहीं ❤️
Joined 19 April 2021


बेफिक्री सी है मेरी दुनिया अब, तेरे साथ से खूबसूरत दुनिया का कोई साथ नहीं ❤️
Joined 19 April 2021
17 HOURS AGO

हमारे चाहने पर भी जो कभी न लौटे ,वो है वक़्त
हमारे रोकने पर भी जो कभी न रुके ,वो है वक़्त ।

-


21 HOURS AGO

सुन लो बस एक बार मुझको
हाल मेरा बेहाल है
इक बार तो तुम आकर देखो मुझको ।

-


22 MAY AT 19:32

आपकी अनुपस्थिति में यदि कोई आपको सम्मान देता है

तो उससे ज़्यादा आपका अपना कोई नहीं हो सकता ।

और

आपकी अनुपस्थिति में बेवजह ग़लत बात या निंदा जो आपके लिए करता है

तो वो शख़्स अपना हो के भी कभी आपका अपना नहीं हो सकता !!!

-


19 MAY AT 22:02

कुछ वक़्त तन्हा रह के भी देखिए
मुलाक़ातें आपकी ख़ुद से हो जाएगी ।

-


16 MAY AT 9:41

चलो, मुझे ग़लत कह भी दो

पर पूछना कभी ख़ुद से तुम सही थे क्या !!!!!

-


10 MAY AT 21:43

इश्क़ से ना कोई बच पाया

इश्क़ कर के भी कहाँ किसी ने इश्क़ को पाया ❣️

-


9 MAY AT 21:18

बस कहीं कुछ थम जाए
तो कहीं कुछ गुज़र जाए ।

-


6 MAY AT 23:52

हक़ीक़त ये भी

बात करना ज़रूरी नहीं
तुम बस देख कर मुस्कुरा देती हो इतना ही काफ़ी है❣️

-


9 APR AT 19:49

दाग़दार है हर कोई यहाँ
बात वफ़ादारी की करें कैसे
कुछ अच्छा लिख भी दूँ ,तो वो झूठ होगा आख़िर सच बयां करूं कैसे
वफ़ादारी के बारे में बताए आप आख़िर लिखूं कैसे ???

-


7 APR AT 19:25

शिकायतें लड़ाई ग़ुस्सा प्यार समर्पण यही तो है प्यार ❣️

-


Fetching Swati Dangi jain Quotes