मैं उसे सीधा समझता रह गया , मुझे खबर ही नहीं रही कि , उस एक चेहरे के मुखौटे हजार हैं।
-
उसकी मोहब्बत सरकारी फाईल निकली,
मामला आगे बढ़ा भी तो फाईल ही बन्द हो गई।-
ऐ पंछी तुम थकना नहीं
तू धीरे धीरे ही पर चलना सही
कहीं राह में धूप अगर हो, तू ज्यादा देर छाँव में रुकना नहीं
तपन धूप की तुम सहना नहीं
ऐ पंछी तुम थकना नहीं....।
कहीं घनघोर घटा अगर हो, तुम आड़ मे छुपना नहीं
आसमान के बीच जाकर तुम ठहरना नहीं
ऐ पंछी तुम थकना नहीं..।
कहीं पिंजरे में कैद अगर हो, तुम कैदी बनकर रहना नहीं
उन्मुक्त गगन के स्वप्न लिये तुम कोशिश रोकना नहीं
ऐ पंछी तुम थकना नहीं..।
कहीं सामने पहाड़ अगर हो, शेर सी दहाड़ अगर हो
तुम रास्तों के बीच डरना नहीं
ऐ पंछी तुम थकना नहीं...।
कहीं विचार में मर्त्य अगर हो , जीवन में वृथा अगर हो
तुम मृत्यु से डरना नहीं
ऐ पंछी तुम थकना नहीं...।
-
बिन गुनाह के ही कैद हो जाता हूँ
तुम्हारे केश में ठहरे मोतियों में उलझ जब जाता हूँ।-
सागर जितना सिलेबस है
झील जितना पढ़ाया जाता है
नदी जितना पढ़ते हैं
बाल्टी जितना याद रहता हैं
गिलास जितना लिख पाते हैं
चुल्लू भर नंबर आते हैं ।-
मत छुपाओ अपने गम तुम इस कदर
कि छुपाने का लहजा ही तुम्हारे राज बयां कर दे।-
दर्द होता है, लेकिन सबको पता चलता तो नहीं।
दर्द महसूस होता है, लेकिन सबको समझाता तो नहीं।
दर्द मुश्किल होता है, लेकिन हालातों सा तो नहीं।
दर्द सिखना होता है, लेकिन खुशी से तो नहीं।
दर्द इलाज होता है, लेकिन सहन होता तो नहीं।
दर्द आँसू होता है, लेकिन प्यास तो नहीं।
दर्द दवा होता है, लेकिन बिना समय का तो नहीं।
दर्द आसान होता है, लेकिन खुद का तो नहीं।
दर्द सत्य होता है, लेकिन कोई भ्रम तो नहीं।।-
इच्छा हर किसी की होती है ,
लेकिन पूरी, हर किसी की नहीं होती है।-
और गाँव की कच्ची सड़के अंततः
शहर की पक्की सड़को के बीच की
गलियों में गुम हो जाती हैं।-
ना ये दुश्मन देते हैं , न ये दोस्त देते हैं,
ये शिक्षक हैं bro सबक और सीख देते हैं।-