🫰Swati 🫰   (Swati)
20 Followers · 8 Following

read more
Joined 3 June 2019


read more
Joined 3 June 2019
14 SEP AT 23:37

GEMINI से तुम खुद का चेहरा तो बदल लोगे..

मगर क्या तुम हकीकत में खुद को, खुद के विचारों को बदल पाओगे...

-


5 SEP AT 11:53

Happy Teacher's Day

Teacher बनने के लिए जरूरी नहीं कि पढ़ाया ही जाए कुछ लोग यूं ही सीखा देते हैं बहुत कुछ.....

-


11 JUL AT 0:06

Har shaksh nazar aa raha hai Apne humsafar ke sath...!

Ek hum hi akele khade hai apne guzre huye kal ke sath...!
— % &— % &

-


7 JUL AT 9:47

तुम उन छवियों के ज़िम्मेदार नहीं हो ! जो दूसरों के दिमाग़ में तुम्हारे बारे में बनी हुई हैं!

-


7 JUL AT 9:45

जिम्मेदारी भी मैं निभाऊं,, धोखा भी मैं खाऊं,, इल्ज़ाम भी मुझ पर लगे,, गुनहगार भी मैं बनूं,, और रोना भी मुझे पड़े.... अरे आग लगे ऐसे रिश्तों को..!

-


3 JUL AT 9:22

कौन कहता है, वक़्त मरता नहीं
हमनें सालों को खत्म होते देखा है, दिसंबर में....

-


3 JUL AT 9:15

हम सबके पास सीमित वक़्त है,
इसे किसी और के नज़रिए से जीने में बर्बाद मत कीजिए...

-


3 JUL AT 9:07

हर चेहरा झूठा सा लगता है,
हर रिश्ता अधूरा सा लगता है।
जिसे अपना कहकर जिया था कभी,
वो ही सबसे दूर सा लगता है।

-


3 JUL AT 9:00

टूटे हुए सपनों की धूल सी हो गई है ज़िंदगी,
हर ख़ुशी, अब एक अधूरी सी कहानी लगती है।
मुस्कुराने की आदत थी कभी हमें भी,
अब तो वो भी किसी मजबूरी सी लगती है।

-


3 JUL AT 8:56

सिख नहीं पा रही हु
मीठे झूठ बोलने का हुनर
कड़वे सच ने हमसे न जाने
कितने लोग छीन लिए!

-


Fetching 🫰Swati 🫰 Quotes