परेशानियां कम नहीं कर सकती
तो परेशानियों से लड़ना तो सिखा दे
मुझे मार नहीं सकती ऐ जिंदगी
तो तु जीना तो सिखा दे....-
Being successful is not my happiness,
Being happy is my real success.-
Depression
जब दुनियां की बड़ी से बड़ी चीज़ आपको खुशी ना दे
जब आपको खुश रहने की कोई वजह ही ना मिले
जब आप खुश होना ही नहीं चाहते हो…..😞😞-
बहुत से लोगों में
कुछ लोग आपको पसंद ना करते हो
तो उन्हें नजरिया बदलने की जरूरत है
आपको नहीं
लोगों का आपको नापसंद करना
उनकी परेशानी है आपकी नहीं
सोच बदलो दुनिया बदलेगी
🙏🙏👍👍-
इतने दूर हो गए हम तुम्हारी जिंदगी से
याद भी नहीं आते कभी गलती से
इतनी सी थी तो गलती थी मेरी
खुद से ज्यादा मुझे फिक्र थी तेरी
बस इतनी सी तो गलती थी मेरी
डांट दिया करते थे तुम्हें अपना समझ कर
प्यार भी तो करते थे तुझे उतना ही मगर
माना रूठ गए थे हम तुम्हारी बातों से
कह गए तुमसे अनचाही बातें भी गुस्से से
पर तुमने ये क्यूं नहीं सोचा मेरी दोस्त नाराज है
क्यूं खफा है मुझसे क्या इसका राज़ है
मेरी नाराजगी को तुमने तो कुछ और ही समझ डाला
मेरे अपनेपन को बंदिश समझ कर
मेरी दोस्ती का ये नतीजा निकाला
#dedicated😞😞-
शांति छाई है मेरे चारों ओर
पर मेरे मन में हो रहा कुछ अजब सा शोर
खुशियों के रास्ते दिख रहे कहीं ओर
और मैं चल रहीं हूं ना जाने किस ओर
सबकुछ अच्छा चल रहा है मेरे आसपास
फिर क्यूं मैं पकड़ी हुईं हूं मायूसी की डोर
ए जिंदगी अब तु ही बता दे ले जाना चाहती
तु मुझे किस ओर........ किस ओर.....-
बस इतनी सी है ख्वाहिश मेरी
जिस पापा के नाम से...
लोग आज मुझे जानते हैं
एक दिन मेरे नाम से...
लोग उन्हें भी पहचाने-
मैं जीन्स नहीं सूट वाली हूं
मैं जीन्स नहीं सूट वाली हूं
माथे पे बिंदी और आंखो में काजल वाली हूं
किसी के लिए गंवार
तो किसी को बहनजी लगती हूं
पर मैं जैसी भी हूं.......
उसे बहुत अच्छी लगती हूं।-