swati ....   (Swati)
78 Followers · 6 Following

Joined 3 April 2020


Joined 3 April 2020
10 JAN 2022 AT 20:03

परेशानियां कम नहीं कर सकती
तो परेशानियों से लड़ना तो सिखा दे
मुझे मार नहीं सकती ऐ जिंदगी
तो तु जीना तो सिखा दे....

-


6 JAN 2022 AT 15:06

Being successful is not my happiness,
Being happy is my real success.

-


2 NOV 2021 AT 15:42

Oye sun.....
Tu pyar hai mera koi khel nhi
Jo khatm ho jayega❣️❣️

-


17 OCT 2021 AT 21:28

Depression
जब दुनियां की बड़ी से बड़ी चीज़ आपको खुशी ना दे
जब आपको खुश रहने की कोई वजह ही ना मिले
जब आप खुश होना ही नहीं चाहते हो…..😞😞

-


28 AUG 2021 AT 13:45

बहुत से लोगों में
कुछ लोग आपको पसंद ना करते हो
तो उन्हें नजरिया बदलने की जरूरत है
आपको नहीं
लोगों का आपको नापसंद करना
उनकी परेशानी है आपकी नहीं
सोच बदलो दुनिया बदलेगी
🙏🙏👍👍

-


23 AUG 2021 AT 22:29

इतने दूर हो गए हम तुम्हारी जिंदगी से
याद भी नहीं आते कभी गलती से
इतनी सी थी तो गलती थी मेरी
खुद से ज्यादा मुझे फिक्र थी तेरी
बस इतनी सी तो गलती थी मेरी
डांट दिया करते थे तुम्हें अपना समझ कर
प्यार भी तो करते थे तुझे उतना ही मगर
माना रूठ गए थे हम तुम्हारी बातों से
कह गए तुमसे अनचाही बातें भी गुस्से से
पर तुमने ये क्यूं नहीं सोचा मेरी दोस्त नाराज है
क्यूं खफा है मुझसे क्या इसका राज़ है
मेरी नाराजगी को तुमने तो कुछ और ही समझ डाला
मेरे अपनेपन को बंदिश समझ कर
मेरी दोस्ती का ये नतीजा निकाला
#dedicated😞😞

-


11 AUG 2021 AT 10:36

"How can you WIN,
if you NEVER Begin"

-


14 JUL 2021 AT 19:35

शांति छाई है मेरे चारों ओर
पर मेरे मन में हो रहा कुछ अजब सा शोर
खुशियों के रास्ते दिख रहे कहीं ओर
और मैं चल रहीं हूं ना जाने किस ओर

सबकुछ अच्छा चल रहा है मेरे आसपास
फिर क्यूं मैं पकड़ी हुईं हूं मायूसी की डोर
ए जिंदगी अब तु ही बता दे ले जाना चाहती
तु मुझे किस ओर........ किस ओर.....

-


9 JUL 2021 AT 17:11

बस इतनी सी है ख्वाहिश मेरी
जिस पापा के नाम से...
लोग आज मुझे जानते हैं
एक दिन मेरे नाम से...
लोग उन्हें भी पहचाने

-


31 MAY 2021 AT 10:44

मैं जीन्स नहीं सूट वाली हूं
मैं जीन्स नहीं सूट वाली हूं
माथे पे बिंदी और आंखो में काजल वाली हूं
किसी के लिए गंवार
तो किसी को बहनजी लगती हूं
पर मैं जैसी भी हूं.......
उसे बहुत अच्छी लगती हूं।

-


Fetching swati .... Quotes