Midnight Musings
...It is dark outside my window at this moment
Could be two or three AM in the night, I do not know
Although, it's a comfortable dark to sleep in!
(Full piece in caption)
-
आज सूरज छुट्टी पर हैं।
सवेरे लोगों को जगाने के लिए
दिन का एहसास कराने के लिए
चांद के ढल जाने के लिए
पंछियों के उड़ान के लिए
रोशनी लेकर आया तो है मगर
आज सूरज छुट्टी पर हैं।
(...full piece in caption)
-
Traveling is like meditation,
you leave your stress behind
and take home peace!
-
हर किसी की मशहूर नहीं होती।
कोई सात समंदर पार करे
मेहबूबा को पाने के लिए,
तो कोई साथ में दो लफ्ज़ गुनगुनाए
एक मुस्कान के लिए।
-
Show me your feminism
When You post about how much
you crave for "Maa ke haath ka khana"
And hence normalise
what patriarchy has fixed in your mind,
that it's MOM who always cooks.
(..Entire piece in the caption..)
-
जब नानी की सुनाई उस एक कहानी को
सपनों कि दुनिया में रूपांतर करते करते
आंख लग जाती थी।
जब मोबाइल से देखते लोगों कि अनगिनत कहानियां
मानो भीड़ जमा देती है ज़ेहन में और
आंख खुली ही रह जाती है रात भर।-
मैं पहाड़ों में
अपने राज़
छुपाने निकली थी
मगर वादियों ने
गूंजकर
ज़माने को बता दिया।
-
If mind is an infinite storeyed building
Problems are it's residents
When a new family arrives
All others rush to welcome them.
-