आज उसके बागी दिमाग ने उनके रुह को खाक करने की साजिश की...
ऐसी साजिश जो उनके रुह को हर पल जलाए...
ऐसी साजिश जिससे मेहसूस कर उनका जिस्म छोड़ने का सोचे जरुर पर छोड़ ना पाए...
ऐसी साजिश जो उनके रुह को पल पल तड़पाये... उसके हर आंसुं का उनसे हिसाब ले...
पर उसके दिल ने बागी दिमाग को रोक लिया...
क्योंकि मोहब्बत में इंतकाम की गुंजाइश नहीं होती।।।
-
He: The mind is the most sexiest thing. That's always a turn on...
She: And you stole my heart with this line...
He: Haha. Keep your heart. I'm not a good person to trust your heart with...
She: Shut up... My heart is too broken for you to handle. I myself will not give you. Not because you are not a good person. Its because I don't want to see any scars on your hand from the shards of glass that I call my heart...-
वादा किये थे उनसे कि
कभी दोबारा मुखातिब नहीं होंगे
पर दिल को ये मंजुर कहाँ
रोज़ ख़्वाबों में उनसे मुलाकात होती रहती है।।।
-
युं तो हमारे दिल को किसी की ख्वाहिश नहीं
पर ये कमबख्त रूह है जिनको
एक शाम और उन्के साथ गुज़ारने हैं
एक रात और उन्के बाहों में बिताने हैं ।।।-
एक अनजान शहर के अनजान रास्ते पर मुद्दतों के बाद वो मिले ।
उन्होंने पूछा, "कैसी हैं आप? ठीक तो होंगी नहीं।"
उसने कहा, "सवाल का जवाब जानते हुए भी सवाल पूछ कर यूं अपने ही दिए जख्मों को छेड़ने का सबब क्या हम जान सकते हैं?"
फिर क्या था, फिजाओं में सिर्फ उनकी खामोशी ही नहीं उनके जवाब भी घुल से गये ।-
My dark circles were saying lots of stories.
So, I chose the black and white filter to hide it all.-
लोग अक्सर कहते हैं कि नशे में कोई झूठ नहीं बोलता
लेकिन उनका नशा ही फरेब करना था ।।-
उन्होंन हमसे पूछा
पसंद और मोहब्बत में क्या फर्क है ।
हमने कहा
पसंद वजह से है और मोहब्बत बेवजह ।।-
उस समय जो ना लिखने की वजह थी
वो बेवजह थी ।।
और अब जो लिखने की वजह है
वो बेवजह है ।।-
She: You don't know a single word of the song and still you are vibing...
He: We don't know a single word of LIFE as well and still we are vibing...
Complete silence!!!!!!!!-