मन कुछ अपने को ऐसा हल्का पाये
जैसे कंधों पे रखा बोझ हट जाये
जैसे भोला सा बचपन फिर से आये
जैसे पतझड़ में सारे ग़म झड़ जाये-
I am not good writer,
But;
I write everything
life,love,motivational, inspira... read more
कुछ अल्फाजों की खूबसूरती और बढ़ जाती हैं
जब उन्हें आंखों से बयां कर दिया जाए
-
आज मोहब्बत है बस
कल करना नहीं
दिल में रहना है
पर ठहरना नहीं
मिटना है पल भर के लिए
पूरी जिंदगी मरना भी नहीं-
सच्ची खुशी जाहिर तौर पर एक
खुबसूरत इंसान से नहीं मिलती है
बल्कि एक अच्छी सोच रखने वाले और
खुबसूरत दिल रखने वाले आदमी से मिलती है
जो मर्द सही मायने में
औरत को इज्जत और हाफुज दे सकता है
वही मोहब्बत के काबिल है-
Funny how the heart can be deceiving
More than just two times
Why do we fall in love so easy
Even when it's not right-
लोगों को लगता है कि मैं नाशुक्री हूं
लेकिन मैं उन्हें कैसे समझाऊं कि
मैं नाशुक्री नहीं हूं
हां हकीकत पसंद हूं
खुदा ने नैमते दीं हैं मगर
तकलीफें भी तो दीं हैं
जो कुछ भी मिला है उसके लिए
मस्सकत करनी पड़ी है
कोई आसान सफ़र तो नहीं है जिंदगी का
-
कुर्बानियां, त्याग बाज़ दफा तो लगता है
जिंदगी हमारे लिए बस एड़ियां रगड़ने का नाम है
छोटी-छोटी खुशियों के लिए
जिंदगी के बुनियादी जरुरीयात के लिए
हर चीज के लिए तरसना पड़ता है
सिसकना पड़ता है
-