Swapnil Singariya   (Swapnil)
112 Followers · 82 Following

read more
Joined 10 June 2018


read more
Joined 10 June 2018
30 JUN AT 19:15

वक़्त पूछूं या तेरा हाल पूछूं,
तुझसे बात करने का कोई सवाल पूछूं।

दिल में न जाने दबी हैं बातें कितनी,
कहां से शुरू करूँ, क्या कमाल पूछूं।

तुम खामोशी में भी कुछ तो कहते हो,
चल मैं भी इशारों से ही तेरा ख्याल पूछूं।

माना फुर्सत नहीं तुझको मिलने की मुझसे,
चल फिर भी मैं तेरा एक लम्हा उधार पूछूं ।

और जो मिले तो सब कुछ कह जाऊं मैं,
या मिलते ही तुझसे मैं अपना सवाल पूछूं।

-


24 JUN AT 17:24

धड़कनों को भी अब सुकून है तेरे ख़याल में,
हर सुबह की रोशनी है बस तेरे ख़याल में।

हमने छोड़ दी है दुनिया, खो गए तेरे ख़याल में,
अब जीते हैं हम तो सिर्फ़ तेरे ख़याल में।

नींद भी रूठ जाती है अक्सर तेरे ख़याल में,
ख्वाब बन के तू ही आता है तेरे ख़याल में।

मोहब्बत ने रख दिया है क़ैद तेरे ख़याल में,
अब ना खुद पे इख्तियार है, ना तेरे ख़याल में।

-


19 JUN AT 16:04

जहाँ में होने को ऐ दोस्त यूँ तो सब होगा,
तेरे लबों पर मेरे लब हो — ऐसा कब होगा।

तेरी आँखों में उतर जाए मेरा इश्क़ कभी,
तेरे ख्वाबों में मेरा नाम हो — ऐसा कब होगा।

तेरे पहलू में गुज़रे हर एक शाम मेरी,
तेरी बाहों में मेरा सब्र हो — ऐसा कब होगा।

ना कोई फासला हो, ना कोई पर्दा बाकी,
तेरी हर धड़कन में मेरा नाम हो — ऐसा कब होगा।

तेरे साये में ये ज़िंदगी बसर कर लूँ,
एक तेरी हाँ में मेरा जहाँ हो — ऐसा कब होगा।

जिस लम्हे को हम दोनों ने कभी ख्वाबों में बुना,
वो हक़ीक़त बन के सामने हो — ऐसा कब होगा।

-


11 JUN AT 0:58

I don’t dream of distant lands,
Nor chase the winds that never stay.
Just give me a quiet little corner,
Where your smile begins my day.

A home built not of stone, but time,
Of laughter soft and tears we’ve shed —
A life where love is not a chapter,
But the whole story, gently said.

So let the world keep spinning fast,
Let cities rise and fall apart —
All I want is one place forever,
With you, the home of my heart.

-


9 JUN AT 14:01

हो हर कोई दीवाना ज़रूरी है क्या।
हर जख़्म दिखाना ज़रूरी है क्या।।

तुमने समझ लिया इतना काफ़ी है,
दर्द समझे ज़माना ज़रूरी है क्या।

साथ ख़यालों में सदा रहते हो तुम,
साथ वक़्त बिताना ज़रूरी है क्या।

नशा मोहब्बत का भी हो सकता है,
रोज़ मयख़ाने जाना जरूरी है क्या।

मोहब्बत तो माना करना है ज़रूरी,
पर मोहब्बत को पाना ज़रूरी है क्या।।

-


27 MAY AT 0:28

तेरे जैसा कभी कोई मिला ही नहीं,
मिलता भी कैसे तू कहीं था ही नहीं।

जहाँ तक तू दिखा, मैं बस वहीं रुक गया,
तेरे आगे तो मेरा कोई रस्ता ही नहीं।

तेरे ख्वाबों में ही साँस लेता रहा हूं मैं,
पर हक़ीक़त में मैं तुझसे मिला ही नहीं।

ज़िन्दगी ने बहुत कुछ दिया भी मुझे,
पर तेरे बिना दिल कभी भरा ही नहीं।

अब किसी और को चाहूँ तो चाहूँ मैं कैसे,
दिल ने तेरे सिवा किसी को चुना ही नहीं।।

-


16 MAY AT 23:05

मैं चाहूँ भी तो नहीं कि तू मेरे बुलाने से आए,
तू बस किसी याद की हलचल में, किसी बहाने से आए।
पर शायद कोई बहाना भी तुझे मयस्सर ना हो कभी,
तो तू बस मेरी मौत बनकर, इस जहान से ले जाने आए।

-


15 MAY AT 17:33

Your desire for love is why you are experiencing loneliness.

When you crave something deeply, its absence feels even
louder. You long for connection, for someone to see you the way you see them. But loneliness isn't just about being alone-
it's about feeling unseen, unheard, unchosen.

But what if love starts with you? What if the peace you're
searching for isn't in someone else, but in how you treat yourself? Instead of waiting for love to fill the emptiness, learn to fill it with self-respect, purpose, and things that make your soul feel alive.

The right love will come, but it won't feel like desperation. It
will feel like a home you built within yourself first.

-


9 MAY AT 23:47

The biggest lesson life teaches you is that people are different. Your heart might be big and kind, willing to do anything for others. But not everyone thinks or loves the way you do. Just because you'd go the extra mile for someone doesn't mean they'll do the same for you. And that's okay. You can't force someone to have your heart. Trying to change people will only hurt you. People show love differently.
Your kindness is a gift. But it's not your job to make people appreciate it. Your worth isn't measured by how much you give or how much others give back. Don't lose yourself trying to make others love like you do. Some people will never understand your level of care-and that says more about them than about you. The right people will see that.

-


10 APR AT 14:57

वो दस्तीयाब मुझको बड़ी देर तक रहा,
मैं इंतखाब उसका बड़ी देर तक रहा।
पहले पहल तो इश्क-ए-अदाब ये भी थे,
मैं आप और वो जनाब बड़ी देर तक रहा।
एक उम्र तक मैं उसको बड़ा कीमती रहा,
मैं अहम था ये वहम था बड़ी देर तक रहा।

-


Fetching Swapnil Singariya Quotes