Swapnil Ramani   (Swapnil Ramani)
90 Followers · 3 Following

read more
Joined 29 July 2019


read more
Joined 29 July 2019
4 SEP AT 11:51

समय को दो समय,
यह भी वक्त गुज़र जाएगा ।
ग़मों का है अगर सैलाब आया,
तो खुशियों का ख़ज़ाना भी मिल जाएगा ।
यह वक्त की है खासियत यही ,
जो आज है, कल होगा नहीं ।
समय पर करो भरोसा यारो,
समय बदल देता है हर चीज़ ।

-


4 SEP AT 11:43

Let go off things that wish to leave

Welcome the things/people who wish to enter your life!

-


19 JUN AT 20:05

The only thing goal to achieve

-


13 JUN AT 7:49

मिल गया खोया हुआ इंसान,
जो डर के मारे खुद को खो दिया था।

मिल गया अब खुद का साथ,
तो अब नहीं लगता अकेलापन,
क्यों के नहीं दिया किसीने साथ उसका।

-


13 JUN AT 0:06

उसके बाद सुबह ने आना ही है।
दस्तूर है यह दुनिया का,
हर गम के पलों के बाद,
खुशियों को तुम्हारे दामन में आना है।

-


12 JUN AT 9:41

Hang on champ!
You are born to win, don't give up, just hang on!

-


12 JUN AT 7:53

કહેવું ઘણું છે,
પણ બોલી શકાય નહીં.
પ્રેમ હૃદય માં છે વિશાળ સમુંદર જેવો,
પણ એને વ્યક્ત કરી શકાય નહીં.
શબ્દો માં કહીને જ તો વિખેરાઈ ગયું જીવન મારું,
હવે તને કેવું છે કે પાછી વળ મારી બાજુ,
પણ મને ખબર છે કે તારા થી હવે વળાય નહીં.

-


12 JUN AT 7:46

डोर हाथ से छूट चुकी है।
शख्स से बातें भी टूट चुकी है।
ना तेरा था वो कभी,
ना कभी तेरा होगा ए दिल मेरे,
क्या करना है अब तू सोच ले।
वो तो अपनी दुनिया के बढ़ चुका है आगे,
आखिर कब तक तू रुके रहेगा उसी की आस में?

-


12 JUN AT 7:34

जिसे शख्स से तुम्हे बात नहीं करनी चाहिए,
अगर उसी शख्स से बात करके दो पल का सुकून मिल रहा हो,
तो क्या उस शख्स से बात करनी चाहिए??

कमेंट में आपकी राय बताए।

-


12 JUN AT 1:29

कभी जज्बातों को हालातों ने मारा,
कभी कर के इजहार, तुमने छोड़ दिया बेसहारा।

कभी कहा करते थे, हर पल साथ खड़े होंगे हम तुम्हारे,
आज केवल कुछ जज्बातों ने हमें छोड़ने को मजबूर बनाया।

-


Fetching Swapnil Ramani Quotes