समय को दो समय,
यह भी वक्त गुज़र जाएगा ।
ग़मों का है अगर सैलाब आया,
तो खुशियों का ख़ज़ाना भी मिल जाएगा ।
यह वक्त की है खासियत यही ,
जो आज है, कल होगा नहीं ।
समय पर करो भरोसा यारो,
समय बदल देता है हर चीज़ ।-
Let go off things that wish to leave
Welcome the things/people who wish to enter your life!-
मिल गया खोया हुआ इंसान,
जो डर के मारे खुद को खो दिया था।
मिल गया अब खुद का साथ,
तो अब नहीं लगता अकेलापन,
क्यों के नहीं दिया किसीने साथ उसका।-
उसके बाद सुबह ने आना ही है।
दस्तूर है यह दुनिया का,
हर गम के पलों के बाद,
खुशियों को तुम्हारे दामन में आना है।-
કહેવું ઘણું છે,
પણ બોલી શકાય નહીં.
પ્રેમ હૃદય માં છે વિશાળ સમુંદર જેવો,
પણ એને વ્યક્ત કરી શકાય નહીં.
શબ્દો માં કહીને જ તો વિખેરાઈ ગયું જીવન મારું,
હવે તને કેવું છે કે પાછી વળ મારી બાજુ,
પણ મને ખબર છે કે તારા થી હવે વળાય નહીં.-
डोर हाथ से छूट चुकी है।
शख्स से बातें भी टूट चुकी है।
ना तेरा था वो कभी,
ना कभी तेरा होगा ए दिल मेरे,
क्या करना है अब तू सोच ले।
वो तो अपनी दुनिया के बढ़ चुका है आगे,
आखिर कब तक तू रुके रहेगा उसी की आस में?-
जिसे शख्स से तुम्हे बात नहीं करनी चाहिए,
अगर उसी शख्स से बात करके दो पल का सुकून मिल रहा हो,
तो क्या उस शख्स से बात करनी चाहिए??
कमेंट में आपकी राय बताए।-
कभी जज्बातों को हालातों ने मारा,
कभी कर के इजहार, तुमने छोड़ दिया बेसहारा।
कभी कहा करते थे, हर पल साथ खड़े होंगे हम तुम्हारे,
आज केवल कुछ जज्बातों ने हमें छोड़ने को मजबूर बनाया।-