Swapnil Marbhal   (Vrisha)
19 Followers · 13 Following

Junnarkar
Joined 9 December 2018


Junnarkar
Joined 9 December 2018
18 APR 2020 AT 10:27

घटने लगी है नींद रातों मैं,
लगता है आंखों में कोई ख्वाब नया है।

-


5 MAR 2020 AT 15:46

मौत आई आप का मुँह देख कर
आप का बीमार अच्छा हो गया ।

-


6 FEB 2020 AT 11:45

I see my future like a waiting room in a big train station, with benches and drafts.
Outside hordes of people run by without seeing me. They'll are in a rush taking train and cabs.They have somewhere to go, someone to meet.

And I seat there, waiting...
For something to happen to me.

-


30 JAN 2020 AT 15:36

अब तेरी आरज़ू कहां मुझको
मैं तेरी बात भी नहीं करता।
- जौन एलिया

-


28 JAN 2020 AT 20:02

कुछ ख्वाबों को हकीकत के जमीन में,मैं रोज गाड देता हूं,
रोज़ लिखता हूं उन्हें एक प्रेम पत्र, फिर फाड़ देता हूं मैं।

-


27 JAN 2020 AT 13:05

खामोशियों के सिलसिले ही रखने थे बरकरार,
काश कभी बया ना किया होता हाल-ए-दिल बेकरार।

-Sonali

-


26 JAN 2020 AT 23:42

अच्छा मंज़र चुना है बरबादी का,
सारे जहां मैं एक इश्क ही मिला तुम्हे।

-


21 JAN 2020 AT 0:37

लफ्जों का क्या है, कोई भी समझ ले,
कोई खामोशी समझले, तो कुछ बात है।

-


10 JAN 2020 AT 18:33

मिल रही हो बड़े तपाक के साथ
मुझ को यकसर भुला चुकी हो क्या

याद हैं अब भी अपने ख़्वाब तुम्हें
मुझ से मिल कर उदास भी हो क्या

बस मुझे यूँही इक ख़याल आया
सोचती हो तो सोचती हो क्या

-


27 DEC 2019 AT 18:54

वो काम भला क्या काम हुआ जिस में साला दिल रो जाए,
वो इश्क़ भला क्या इश्क़ हुआ जो आसानी से हो जाए।

Piyush Mishra

-


Fetching Swapnil Marbhal Quotes