क्यों एक ही ख़याल रोज़ कुचलता है मुझे,
ये सन्नाटा अब हर पल निगलता है मुझे,
सुब्हो-शाम इस सोच में उलझा रहता हूँ
कौन है वो जो इस कदर बदलता है मुझे,
अधूरा रह जाता है सब कुछ तेरे बिना
तेरा न होना क्यों इतना खलता है मुझे,
जान जब भी अलमारी में कुछ ढूंढता हूँ
वहाँ तेरा दिया तोहफ़ा मिलता है मुझे,
हर इक शख़्स के अंदर पाता हूँ मैं तुझे
जिस पे भरोसा कर लूं वो छलता है मुझे !-
मानता नही ये मन मेरा
बेक़ाबू रहता है दिमाग़ मेरा
सोचता रहता ह... read more
सुना है मुहब्बत के शहर में लोग यहाँ वहाँ रुकते हैं,
फिर न जाने क्यों हम यूँ देख के उसका चेहरा रुकते हैं,
‘मुश्क’ हम रुकते हैं इस तरह उसके पास क्या ही बताएं
जिस तरह राधा जी के पास जाकर कन्हैया रुकते हैं !-
क्यों एक ही ख़याल रोज़ कुचलता है मुझे,
ये सन्नाटा अब हर पल निगलता है मुझे,
सुब्हो-शाम इस सोच में उलझा रहता हूँ
कौन है वो जो इस कदर बदलता है मुझे,
अधूरा रह जाता है सब कुछ तेरे बिना
तेरा न होना क्यों इतना खलता है मुझे,
जान जब भी अलमारी में कुछ ढूंढता हूँ
वहाँ तेरा दिया तोहफ़ा मिलता है मुझे,
हर इक शख़्स के अंदर तुझे पाता हूँ मैं
जिस पे भरोसा कर लूं वो छलता है मुझे !-
हर काम देर होने के बाद कर रहा हूँ,
क्यों मैं तुझे अब मुसलसल याद कर रहा हूँ,
मनाया है ख़ुद को तुझसे मिलने के लिए
लगता है फिर से वही फ़साद कर रहा हूँ,
क्यों गिर कर घुटनों पे ख़ुदा के आगे रोज़
तू लौट आए बस ये मुराद कर रहा हूँ,
इल्म है मुझे मंज़र क्या होगा फिर भी मैं
उलझ कर इसमें वक़्त बर्बाद कर रहा हूँ,
जां कोई नहीं है सुनने को हाल मेरा
इस हालत में तेरी फ़रियाद कर रहा हूँ !-
लग नहीं रहा प्यार फिर इक बार होगा,
होगा भी तो कहाँ वैसा प्यार होगा,
हाँ प्यार किया था हमने दिल्लगी नहीं
सोचिए कि उसका कैसा ख़ुमार होगा,
यादों को खरोचना क्या है मत पूछो
ये वो समझेगा जो समझदार होगा,
उससे मिलकर यार मैं बदल गया बहुत
इस अहसान का उम्र भर उधार होगा,
'मुश्क' तू फिर मत बोल भूलने को उसे
कोशिश कर के बस वक़्त बेकार होगा !-
निकल के इस जंगल से मैं अब किधर जाऊंगा,
भूल गया हूँ राह कैसे लौट कर जाऊंगा,
दबोच कर रक्खे हैं मुझे सारी बीती बातें
इस घुटन में रहूंगा तो शायद मर जाऊंगा ।-
हैं कुछ आदतें जो छोड़ पाना मुश्किल है,
यानी कि उसका मेरा बिछड़ना मुश्किल है,
ग़र हर कदम पर वो दे साथ मेरा तो मैं
कैसे बनूँ किसी का दीवाना मुश्किल है !-
जब देखा मैंने राह पर यूँ दो पेड़ों का गले लगना,
दिखा मुझे तेरा आना, माथे पर चूमना, गले लगना,
हर बार हम मिलते हैं जब एक बात ज़हन में चलती है
लगता है बच्चों सा लड़ना, झगड़ना, तेरा गले लगना,
अनबन बढ़ता देख मैं चेहरा देख के रुक जाता हूँ
भरी निगाहों से मुझे देखना,पास आना, गले लगना,
याद है क्या तुझको दोनो बातों में कितना खो गए थे
यूँ बातों में वक़्त गुज़र गया मैं भूल गया, गले लगना,
गर मुहब्बत क्या है समझना है तो इक काम करना 'मुश्क'
उसकी आँखों में इक बार डूब कर देखना , गले लगना !-
हैं कुछ आदतें
जो छोड़ पाना मुश्किल है ।
यानी कि उसका मेरा
बिछड़ना मुश्किल है ।।-
जीना मरना एक जैसा हो गया है,
ये हाल सबका क्यों ऐसा हो गया है,
दुनिया तो मुहब्बत पर कायम है न
क्यों सबसे ज़रूरी पैसा हो गया है !-