SwaDeep TripatHi   (SwaDeep)
592 Followers · 32 Following

read more
Joined 10 October 2017


read more
Joined 10 October 2017
31 AUG 2022 AT 21:56

# # - मौसम बदले कई दौर भी गुज़रे,
यार तेरे मेरे क़िस्से हुए धुंधले ।
हुए दिल के टुकड़े तू टुकड़े भी रखले,
यार तेरे संग हस्ते हस्ते रास्ते चलदे ।
किया शौक़ मोहोबत बस तुझसे लड़के,
तू जान मेरी है बस दिल में इतना रखले।

-


30 AUG 2022 AT 19:47

# # - भोले तुझको पूजें मेरी भोली,
काज हुआ जीवन में रंगोली।
मेहंदी महकें बिंदी चमकीली,
साजन साथ बरसात में खेली।
तुझको जाप जाप मान सहेली,
जीवन नृत्य करे अलबेली।

-


6 OCT 2021 AT 1:12

# # - अब लिख भी नहीं पाता, मजबूरी सी हो गई,
अब मिलता भी नहीं खुद से, तू ज़रूरी भी हो रही।
सोया राहु ख़ामोश पलंग, तिजोरी जो हो गई,
झाँकूँ तुझमें तो खिड़की, तू बारिश सी भी होगी।

-


30 SEP 2021 AT 12:43

# # - मौसम बीते फिर से जश्न भी होते,
आते जाते कई लोगों से भी रूठे।
सावन आया फिर बारिश में भी भीगे,
जब सुकून मिला देखा घर में ही बैठे।

-


22 JUL 2021 AT 0:21

# # - मैं हँसता हु, मुश्कुराता हु, खुद में ही घुल मिल जाता हु।
रोशनी तेरी पहुँचती नहि मुझ्तक, फिर सिने में आग जलाता हु।
दर्पण को भी चिलाता हु, गगन को आँख दिखाता हु।
मौसम में घुलमिल जाता हु, खामोशी को चुप करता हु।
तब जा के कुछ कुछ मैं हर रोज़ खुद से बेहतर बन पाता हु।

-


4 JUN 2021 AT 22:32

# # - So much cloud in the Sky,
You're Tripping but don't know why.
We are Sweating for the Vibe,
Don't Be Afraid of the Height.
Start each day with Crazy Fight,
then you will reach your spike.

-


27 APR 2021 AT 23:33

# # - उसकी इजाज़त का था बस इंतज़ार,
माचिश तो हमने पहले ही जला रखी थी ।

-


7 DEC 2020 AT 15:34

# # - मैं भी रुक गया, तुम तो थक गए।
मैं तो थक गया, तुम क्यों रुक गए।

-


20 NOV 2020 AT 19:11

# # - जिसका दर्द सीने में होता है,
उसको कहा दर्द होता है।

-


21 SEP 2020 AT 22:59

# # - आज फिर दो बून्द आँसू आखो से सरक गया,
निकलते निकलते मुझपे खामखा भड़क गया,
कहता है दोस्ती है तुझसे मगर ये तो बता,
क्या आज फिर से तेरा दिल उसी को तरस गया।
या अंधेरे में तू चलते चलते भटक गया।

-


Fetching SwaDeep TripatHi Quotes