# # - मौसम बदले कई दौर भी गुज़रे,
यार तेरे मेरे क़िस्से हुए धुंधले ।
हुए दिल के टुकड़े तू टुकड़े भी रखले,
यार तेरे संग हस्ते हस्ते रास्ते चलदे ।
किया शौक़ मोहोबत बस तुझसे लड़के,
तू जान मेरी है बस दिल में इतना रखले।-
I am professional Graphics and web Developer, I love to spend ... read more
# # - भोले तुझको पूजें मेरी भोली,
काज हुआ जीवन में रंगोली।
मेहंदी महकें बिंदी चमकीली,
साजन साथ बरसात में खेली।
तुझको जाप जाप मान सहेली,
जीवन नृत्य करे अलबेली।-
# # - अब लिख भी नहीं पाता, मजबूरी सी हो गई,
अब मिलता भी नहीं खुद से, तू ज़रूरी भी हो रही।
सोया राहु ख़ामोश पलंग, तिजोरी जो हो गई,
झाँकूँ तुझमें तो खिड़की, तू बारिश सी भी होगी।-
# # - मौसम बीते फिर से जश्न भी होते,
आते जाते कई लोगों से भी रूठे।
सावन आया फिर बारिश में भी भीगे,
जब सुकून मिला देखा घर में ही बैठे।-
# # - मैं हँसता हु, मुश्कुराता हु, खुद में ही घुल मिल जाता हु।
रोशनी तेरी पहुँचती नहि मुझ्तक, फिर सिने में आग जलाता हु।
दर्पण को भी चिलाता हु, गगन को आँख दिखाता हु।
मौसम में घुलमिल जाता हु, खामोशी को चुप करता हु।
तब जा के कुछ कुछ मैं हर रोज़ खुद से बेहतर बन पाता हु।-
# # - So much cloud in the Sky,
You're Tripping but don't know why.
We are Sweating for the Vibe,
Don't Be Afraid of the Height.
Start each day with Crazy Fight,
then you will reach your spike.-
# # - उसकी इजाज़त का था बस इंतज़ार,
माचिश तो हमने पहले ही जला रखी थी ।-
# # - मैं भी रुक गया, तुम तो थक गए।
मैं तो थक गया, तुम क्यों रुक गए।-
# # - आज फिर दो बून्द आँसू आखो से सरक गया,
निकलते निकलते मुझपे खामखा भड़क गया,
कहता है दोस्ती है तुझसे मगर ये तो बता,
क्या आज फिर से तेरा दिल उसी को तरस गया।
या अंधेरे में तू चलते चलते भटक गया।-