तेरे लबों को चख लिया तो अब गुलाबी जिस्म है।
हां अब इस दुनिया में हमको और क्या ही चाहिए।।-
Suyogya Singh aviadeez
(© Suyogya Singh)
1.3k Followers · 33 Following
instagram | @suyogyadz333
अड़ियल बैराग़ी हूँ , ज़िद्दी अनुरागी हूँ ।
"उन के कूचे से चाँ... read more
अड़ियल बैराग़ी हूँ , ज़िद्दी अनुरागी हूँ ।
"उन के कूचे से चाँ... read more
Joined 20 April 2018
13 FEB AT 23:42
13 FEB AT 23:38
तेरे लबों को चख लिया तो अब गुलाबी जिस्म है।
हां अब इस दुनिया में हमको और क्या ही चाहिए।।-
9 FEB AT 23:00
यूं तो जुबां से चख लिया हर चॉकलेट का ज़ाइक़ा।
तू लबों पे लब रखे तो एहसास-ए-मिठास हो।।-
5 FEB AT 23:47
कसमसाकर रह गए हम, बस तेरी ही बाहों में।
तेरी कमर छूनी हो तो फिर, काफी हिम्मत चाहिए।।-
2 FEB AT 22:15
छीन अब सकते नहीं, उस आदमी से तुमको हम।
अगले जनम में पर तुम्हें भी लौट आना चाहिए।।-
8 JAN AT 22:28
जो कहीं नहीं पहुंचे वो सारे, लोग कहां अब जाएंगे।
तिरे झुमके से नथ पर पहुंचके, बस सिमट से जाएंगे।।-
8 JAN AT 1:00
नाज़ इतना शोखियां भी, चांद की सूरत सी है।
बेखुद आंखे, जिस्म शायरी, हुस्न की मूरत सी है।।-
7 JAN AT 1:31
तुम जाने कितनी गहरी हो, शायद दरिया में ठहरी हो।
इतने सोंधे सोंधे होंठ, जैसे कोई खरहरी हो।।-