Dhoond raha hoon khud ko iss duniya mein
Kho gaya hoon kahin iss duniya mein
Jisse chaha tha sabse zyaada iss duniya mein
Ussi ne akela chhor diya mujhe iss duniya mein-
Uska har gam hum
Apne naam kar lete
Agar usse uski dost se
Yeh bolte na sunn lete
Arre yeh toh mera sirf kuch din ka
Pyaar hai-
Teri yaad ab mujhe nahi aayegi
Magar tujhe pata hai ki tu mujhe nahi bhula paayegi. Mera dil todne ki joh tune baazi kheli hai
Ismein tu khud hi haar jaayegi-
आज फिर हार गया मैं
मेहनत बोहोत की थी मगर फिर
हार गया मैं | ऐ जीत तू इतना भी
मत इतरा | चाहे तू कितनी भी दूर
हो मुझसे | तू तैयार रहना
तेरे पीछा आ रहा हूँ मैं
-
मुझे इन धोखेबाज़ों के
बाज़ार में यहाँ दिल से
दिल जोड़ने वाले नहीं है
हाँ पर दिल तोड़ने वाले हज़ार है-
ऐ दिल कहाँ ले आया तू इस बार मुझे.
ऐ दिल कहाँ ले आया तू इस बार मुझे.
की पहले जिसपर हमारा यह दिल आया
था वह हमें धोका दे गयी और जिसे पूरी
दुनिया धोकेबाज़ कहती है अब उसपर
हमारा यह दिल आगया है-
मैंने अपने दिल से कहाँ की
ऐ दिल तुझे हसी नहीं आती
की तुझे कितने लोगों ने कितने
अलग अलग तरह से तोडा है-
ऐ रात हमारी दुआ तोह सुन
हम जिससे प्यार करते वो अभी
सो रही है. ज़रा जाके उनकी नींद
में हमारी सच्ची मोहब्बत का सपना तो दे आ-
Humari Life ki
Photograph
Bright aur Clear
Honi chahiye
Dull and Blur
Nahi-
अब मुझे बुलाने
और जब उन्हें मुझसे काम था तब
मुझसे मिलने के ढूँढा करते थे वह
बहाने-