Suyash Gupta   (suyashgupta)
258 Followers · 10 Following

read more
Joined 13 September 2019


read more
Joined 13 September 2019
9 DEC 2023 AT 10:03

सब्र को आजमाया जा रहा है
समंदर को सुखाया जा रहा है
जिसे था शौक़ जिंदादिली का
उसे जिंदा जलाया जा रहा है

.......

-


25 NOV 2023 AT 18:51

जिंदगी से बड़ा अज़ाब नही
किसी के पास कोई जवाब नही
हमे भी ऊब है जमाने से
हम भी दुनिया को आए रास नहीं
अब किसी तौर भी कट जाए गिला क्या करना
अब हमारी भी आंखो में कोई ख्वाब नही

-


24 NOV 2023 AT 17:47

इतना जी कर क्या करना है
आखिर में जब यूं ही मरना है
छोड़ा सबको सबकी खातिर
अंधेरों से क्यों डरना है
कोई मेरा साथ निभाए
साथ किसी का क्यों करना
सबका हिस्सा तय है जग में
ज्यादा ख्वाहिश क्यों करना है
कोई नही तो कैसी शियाकात
अंत अकेले ही मरना है
लोग कहेंगे हार गए तुम
तुम्हे जीतकर क्या करना है
सब कुछ तो लिखा हुआ है
नए पन्नो में क्या गढ़ना है
जो मेरा था जिया नही मैं
जीवन को खोकर क्या डरना है
थक जाओ जब जीवन रण से
हथियार गिराकर सो पड़ना है
इतना जी कर क्या करना है

-


8 NOV 2023 AT 10:30


उसे शिकायत है मैं उसका कभी हो न सका
मुझे गिला है मैं अपना भी कभी था ही नही

-


3 NOV 2023 AT 21:00

साल हा साल की आदत है जो नही जाती
उदासी उम्र भर की यार है नही जाती
नही जाता मेरे अंदर से जिए जाने का डर
मौत आती मगर जिंदगी नही जाती
पहले लगता था ये हुनर है मेरा हंसते रहना
खुद को छोड़ अब किसी बात पर नही आती

-


23 OCT 2023 AT 2:57

क्या बड़ा दुख है , मर जाना या अफसोस के साथ मर जाना।ये उहापोह इतना खा रहा है इतने सवाल है अंदर ।कोई उदासी नहीं कोई दुख नहीं लेकिन कोई खुशी भी नही कोई उम्मीद भी नही।मैं इतना आत्ममुग्ध इंसान हो गया कि ये सोचना ही छोड़ दिया की कमियां मुझमें है ,मैं इंसान हू और गलत हो सकता हूं।भगवान ने मुझे ताकत दी थी जिससे अगर लोग मुझे छोड़ दे तो मैं खुद को संभाल सकू मैने उसका गलत इस्तेमाल किया पत्थर बन गया और इतना पत्थर की उसके बाद उस ताकत का इस्तेमाल मैने लोगो को आजमाने और छोड़ने में किया ।मैं कोई मजबूत इंसान नही हूं और सबसे बड़ी बात मैं इंसान हू भगवान नही।ये सोचना की मैं अलग हू गलत है।जब लोगो ने मुझसे किनारा किया या मैं उनसे दुखी हुआ मैंने सोचा मैं सबसे अलग हूं मैं अकेले रहने के लिए बना हूं लेकिन सबसे अलग इंसान इंसान नही होता वो जानवर बन जाता है उसे कुछ पता नहीं होता ।अपनी बनाई काल्पनिक दुनिया में मैं राजा था खुश था हीरो था क्युकी बाहर की दुनिया में मुझे कोई सुनने वाला नहीं था या ऐसा कहा जाए कि मैं एक आम इंसान था जिसकी उम्मीद खास बनने की थी जो हो नही सका ।न मैं अपना दायरा छोड़ सका न इस सच को अपना सका कि मैं एक आम इंसान हु बस एक आम इंसान ।लेकिन अब शायद देर हो चुकी है बहुत देर ।इसलिए अब ये सवाल मन में आने लगा है कि मरना बड़ा दुख है या अफसोस के साथ मरना।जवाब और सच दोनो मैं जानता हूं

-


23 JUL 2023 AT 21:45

अपनी ही उम्मीद ए नाज के सताए हुए है हम
खुद के बनाई कब्र में दफनाए हुए है हम

यू तो जरा सी बात थी वो छोड़ गया था
अब तक उसी की आस लगाए हुए है हम

तुम दोस्त हो तुमको भी बस इतना ही इल्म है
एक लड़की के इश्क में ठुकराए हुए है हम

वो बात जो कहने के लिए जबान चाहिए
उस बात पर जबान सिलवाए हुए है हम

हमको नहीं लगता किसी को हमसे है राब्ता
अपने ही कई लोगो के सताए हुए है हम

इन आदतों पे छोड़ देंगे लोग हमको एक दिन
ये जान कर भी खुद को ये बनाए हुए है हम

-


23 JUL 2023 AT 1:54

कहने को उसके साथ ,अब मेरा वास्ता नहीं
पर आंखो से उसकी याद का मंजर नही गया

मेरी ही शोहबतो का, बिगड़ा हुआ वो शख्स
मुझसे बिछड़ा चुका है पर सुधर नहीं गया

हाथो में मैंने देखा था, उसके हाथ किसी का
ताजुब है उसी रोज ,मैं मर क्यू नही गया

मैं भी हूं सख्त जान और इतना सख्त हू
जिस रोज हाथ छोड़ा ,फिर उस शहर नही गया

वो अब भी इसी शहर की गलियों में है मौजूद
मैं भी भटक रहा हु पर उसके घर नहीं गया

-


25 JUN 2023 AT 0:58

उसे ढूंढा फिर उसके घर गए क्या
मोहब्बत की करके डर गए क्या

बहुत पीछा किया था जुनूं में उसका
फिर उसके बाद तुम सुधर गए क्या

कलाई काटने वाले वो इश्क में अपनी
वो सारे आशिक लड़के मर गए क्या

-


20 JUN 2023 AT 21:50

वो अब मुझसे किनारा कर चुका है
मोहब्बत फिर दुबारा कर चुका है
किसी को चाहना और चाहते जाना
ये दस्तूर- ए - इश्क अब मर चुका है
मुझे भी हादसे से सीखना था
ये लड़का अब एम एससी कर चुका है

-


Fetching Suyash Gupta Quotes