There is Life
and then,
There in You .
You are life.
My life.
That lightens up my eyes,
There is you in my Life,
Or There is life in you,
Or You are
My Life.-
पहाड़ों से हो तुम,
तुम तक पहुचनें में जितनी बेचैनी होती है,
तुम तक पहुचकर उतना ही सुकून।
तुम तक पहुचना जितना मुश्किल है,
तुम साथ बसेरा उतना ही आसान।
तुम उस बर्फ के हो,
और वो बर्फ तुमारी नही।
प्यार पहाड़ों पे है,
और पहाड़ दूरीयों में।।
.-
कहा हुआ अनकहा से हो गया
सुना हुआ अनसुना से हो गया
वो मेरा सबसे अपना दोस्त था
यूँही अनजाना सा हो गया
-
हमारी नज़दीकियों और हमारे फासलों की
नींव , वजह और ज़रूरत प्यार ही है।।-
हर स्त्री की एक ही कहानी है
हर युग में बेगानी है ॥
चाहे वो राधिका जैसी प्रेमिका हो,
रुक्मणी जैसी अर्धांगिनी ,
या मीरा जैसी प्रेम दीवानी,
वो हर में रूप अकेली थी ।
हर युग में बेगानी॥
तो आज तू क्यू रोती है ,
तेरा कोई नहीं पर तू सबकी है,
तू ख़ुद में एक शक्ति है ,
ये हर स्री की कहानी है ।
हर युग में बेगानी है॥-
वो जो आपकी आँखों का का काजल है ना
वो इस जनवरी की ठंड में भी मई वाली आग लगा जाता है-