हाँ, क्योंकि दोस्त वो आईना हैं
जो हमें हमारी मुस्कान लौटा देते हैं,
भले ही हम उसे कहीं खो चुके हों। 💛-
🌙 शब्दों में रूह, जज़्बातों में ज़िंदगी…
✍️ शायरी | कविता | अल्फ... read more
और जब किसी का साथ मिल जाता है,
तो वही उम्मीद फिर से जन्म ले लेती है,
जैसे सूखी ज़मीन पर पहली बारिश की बूँद। 🌧️💙-
मोहब्बत ने दोनों लौटा दिए —
समझदारी का बोझ हल्का कर दिया,
और ग़मों को गहरे प्यार में पिघला दिया।❤️-
तेरे सीने से लगकर,
सारे गिले-शिकवे पिघल जाते हैं,
जैसे ठंडी रात में,
सूरज की पहली किरण उतर आती है।
तेरी हथेली का स्पर्श,
मेरे शब्दों से तेज़ बोलता है,
तू चुप भी रहे तो,
तेरी खामोशी मेरे ज़ख्म सील देती है।
हमने जितना कहा, उससे कहीं ज़्यादा,
तेरी आँखों ने सुना है,
और जितना छुपाया हमने,
तेरे आलिंगन ने उसे ज़ाहिर कर दिया।-
कुछ बातें ज़ाहिर होती हैं,
जैसे आँखों में छुपी चमक,
जैसे होठों पर आधी मुस्कान,
जैसे बिना कहे कह देना — "मैं हूँ तेरे साथ।"
कुछ जज़्बात ज़ाहिर होते हैं,
बिना अल्फ़ाज़ के भी,
जैसे बारिश में किसी का याद आना,
या चाँदनी में किसी का नाम सुनाई देना।
ज़ाहिर…
हमेशा शोर में नहीं होता,
कभी वो खामोशी में भी चिल्लाता है।
बस महसूस करने वाला चाहिए…
जो दिल से देखे,
और आँखों से पढ़ ले।-
तेरा आंगन… जैसे बचपन की पहली मुस्कान,
जहाँ हर कोना महकता है, माँ की दुआओं की जान।
जहाँ दीवारें भी बोलती हैं,
पुराने किस्सों और हँसी की कहानियों से।
तेरा आंगन… जैसे शाम की ठंडी छाँव,
जहाँ थका मन पाता है सुकून का गाँव।
जहाँ मिट्टी की खुशबू,
बरसात में दिल के तार छेड़ देती है।
तेरा आंगन… सिर्फ़ जगह नहीं,
ये तो मेरी रूह का एक हिस्सा है।
जहाँ लौटकर लगता है—
मैं फिर से पूरा हो गया हूँ।-
एक लम्हा… बस इतना सा,
फिर भी उम्र भर की कहानी कह जाता है।
कभी किसी की आँखों में ठहरकर,
तो कभी किसी के होंठों की मुस्कान बनकर रह जाता है।
एक लम्हा… कभी बेइंतहा खुशी देता है,
तो कभी आँखों से मोती-सा आँसू चुरा लेता है।
कभी एक लम्हा किसी से मिला देता है,
और कभी उसी से दूर कर देता है।
क़ीमत उसकी, सोने-चाँदी से नहीं आँकी जा सकती,
क्योंकि एक सच्चा लम्हा…
दिल की सबसे गहरी तिजोरी में हमेशा के लिए बस जाता है।-
मैं तुमसे प्यार करता हूँ क्योंकि
तुम्हारी मुस्कान में मेरा घर है,
क्योंकि तुम्हारी आँखों में वो कहानियाँ हैं
जिन्हें मैं बार-बार पढ़ना चाहता हूँ।
मैं तुमसे प्यार करता हूँ क्योंकि
तुम मेरी ख़ामोशी को भी समझ लेते हो,
और मेरी अँधेरी रातों को उजले सवेरे में बदल देते हो।
मैं तुमसे प्यार करता हूँ क्योंकि
तुम्हारे साथ साधारण भी ख़ास बन जाता है,
क्योंकि तुम सिर्फ़ मेरी दुनिया का हिस्सा नहीं —
तुम ही मेरी पूरी दुनिया हो।-
देर से सही, पर तेरा हाथ थामना चाहिए,
हर ख्वाब तेरे साथ पूरा होना चाहिए।
जैसे बरसात में भीगना तेरे संग सुहाना है,
वैसे ही देर से आया प्यार भी दीवाना है।
देर से सही, पर तेरा नाम लबों पर होना चाहिए,
तेरे संग हर सफ़र, बस मोहब्बत से होना चाहिए।
वक़्त चाहे जितना ले, तेरा साथ रंग भरता है,
देर से आया ये प्यार, सबसे गहरा लगता है।-
जिसके पास तुम हो, वो कभी तन्हा नहीं होता,
अंधेरों में भी उसे चाँद का रस्ता मिलता है।
ज़िंदगी के तूफ़ान भी उसे डरा नहीं पाते,
क्योंकि उसकी रूह में तुम्हारा आसरा मिलता है।
जिसके पास तुम हो, उसकी हर सुबह ख़ुशबू से भर जाती,
ठंडी हवा भी जैसे तुम्हारा पैग़ाम लाती।
उसके हर सपने में तुम्हारी मुस्कान का रंग होता,
और दिल हर पल तुम्हारे नाम से धड़कता रहता।
जिसके पास तुम हो, वो हार कर भी जीत जाता,
ज़ख़्म खाकर भी मुस्कुराने का हुनर पाता।
दुनिया चाहे लाख दुश्मनी का खेल रच ले,
उसके पास तुम्हारा साथ हो तो डर मिट जाता।-