तेरा मज़ा मेहखाना, है मेरा सारा जहां।
होश में जो नशा है, वो बेहोशी में कहां?
— % &-
बाज़ी हैसियत की थी इसीलिए हार बैठा,
बाज़ी शक्सियत की होती , तो बात कुछ और होती।।— % &-
कामयाबी के सफ़र में जो मिले हैं ये गम सारे
इन्हें एक दिन खिताब लिखूंगा।
सोचा है जब सब कुछ पा लूंगा जिंदगी में
उस दिन एक किताब लिखूंगा।
-
वो किसी और का हो गया ये कैसे मान लूं ?
जो दिल किसी और का हो के भी मुझ में धड़कता है।-
To those people who do not give up in the face of failure, life gives success as a gift.
वो लोग जो नाकामयाबी के आगे हार नहीं मानते, उन्हीं को जिंदगी कामयाबी तोहफे में दिया करती है।-
मैंने सबको समझाना छोड़ दिया,
जो रूठ गए उनको मनाना छोड़ दिया।
राह में कुछ साथ रहे कुछ अपने रास्ते निकल गए,
मैंने भी राह अपनी चुनी लोगों के पीछे जाना छोड़ दिया।-
मैं जीत कर भी क्या करता? हार जाता।
मैंने तो तुम्हारी जीत पे सट्टा लगा रखा था।-
लागी ऐसी लगन तोसे, जिया छिन गया मोरा ।
बंधे ऐसे एक डोरी में, क्या मोरा सो क्या तोरा।-
हम एक ही जिंदगी में कई जिंदगियां जिया करते हैं,
और उस एक ही जिंदगी में कई बार मरा करते हैं।-