30 AUG 2019 AT 7:46

सवाल ये है कि,
सब विधि का विधान है तो,
जीवन के इस मोड़ पर वो
मिला क्यों है,
गर विधि द्वारा रचित इस प्रेम में हम
पड़ गए तो,
फिर हमारे इस शाश्वत प्रेम पर जमाने को
गिला क्यों है...SS

- सुषमासुमन