सुषमा अमन यादव   (सुषमा आज़मी)
30 Followers · 38 Following

जो समझो तो तुम्हारी ... नहीं तो भूली कहानी
Joined 26 June 2020


जो समझो तो तुम्हारी ... नहीं तो भूली कहानी
Joined 26 June 2020

चांद भी था...
तुम्हारा साथ भी था....
पहले जैसी चहल- पहल ना थी।
जैसे मेरी पायल के घुंघरूं......
..........पाबंद हैं तुम्हारी खामोशी के
कभी मिलती थी मेरी -तुम्हारी परछाईयां....
.........एक ही लकीर पर।
आज उनमें भी अनजानापन था.......

-



As long as ......
You are unpredictable to me....
I m keen interested in You....
........dear Zindagi

सांझ भी तुम से....
..... सवेरा भी तुम से
कहीं भूल आयीं हूं ....
......तुम्हें
...... मेरे आसमां के तले

@ संसार तुम्हारी परछाईं

-



चांद भी कितना टेक्निकल हो गया....
.....फिर भी हम तुम्हें अपना चांद
..... और चांद को अपनी खुशनसीबीं कहेंगें।।

-



तुम मुकद्दर में तो थे....
लेकिन तुम्हारी चाहत हमारी नहीं थी

-



अभी - अभी जागे हैं हम....
अभी हुआ सवेरा है.....
.......खोकर जानोगे तुम हमें
हमारी रातें....
.......अंटार्कटिका जितनी लम्बी है।

-



बडी़ अजीब सी शख्सियत है हमारी....
हम उसे पत्थर भी कहते हैं.....
..........पूजते भी बेतहाशा हैं।

-



I feel like any celeb ...
When people talk ....
....... about me
...... nevertheless what's the topic

-



एक कप की .....
......आधी चाय
मेरी याद में....
..... छोड़ना।
कुछ खतों के लम्हें....
....... मिटाने जैसा है।

-



मैं दिनों को कम .....
.........वो कुछ ज्यादा बतता है।
उसके मेरे साथ के...
.......पहली बार मिलने से
आखिरी दिन साथ होने तक।।
मैं ३ साल गिनती हूं
........वो कुछ ५ बतता है।
मसलन ..... २०१९-२०२३,
मैं कुछ कम में ज्यादा......
.......वो ज्यादा में" हमारा-रिश्ता"तलाशता है।।

-



I want to hold you
By the side of my tears
I want to count on your fingers
For some endless days.......

-


Fetching सुषमा अमन यादव Quotes